महिला ने दिखाई हिम्‍मत, छेड़खानी करने वाले को दबोचा

साउथ दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में होटल मैनेजमेंट के छात्र ने एक महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. शोर मचाने पर छात्र भागने लगा, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए लोगों की मदद से आरोपी को धर दबोचा.

Advertisement

मनीष गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2013,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

साउथ दिल्ली के आरकेपुरम इलाके में होटल मैनेजमेंट के छात्र ने एक महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. शोर मचाने पर छात्र भागने लगा, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए लोगों की मदद से आरोपी को धर दबोचा.

राजधानी में महिलाओं के खिलाफ अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. साउथ दिल्ली के बेहद पॉश माने जाने वाले आरकेपुरम इलाके में होटल मैनेजमेंट के छात्र ने एक महिला के साथ छेड़खानी करने की कोशिश की. शोर मचाने पर छात्र भागने लगा, लेकिन महिला ने हिम्मत दिखाते हुए लोगों की मदद से आरोपी को धर दबोचा.

Advertisement

महिला ने बताया, 'जब मैं अपने ऑफिस से सवा बारह बजे घर आ रही थी तो जैसे ही मैं जीने में चढी तो उसने मेरे बाल पकड़ कर मुझे किस करने की कोशिश की. फिर उसने मेरे साथ बदतमीज़ी की. शोर मचाने के बाद वो भाग गया लेकिन फिर मैं अपना बैग छोड़कर उसके पीछे भागी और उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया मेरे साथ कुछ यहां के बच्चे भी थे. हमने पकड़ कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हो सकता था कि वो लोग ना आते तो कुछ गलत भी कर सकता था, रेप भी कर सकता था.

पीड़ित लड़की के पिता ने बताया, 'मुझे जब मेरी बिटिया दिखाई दी तो मैंने इससे पूछा तो इसने बताया कि मुझे घर जाते-जाते इसने पीछे से मेरी गरदन पकड़ कर हरकत की. मैंने कहा कि पुलिस में कॉल करो. मेरे सामने गाड़ी आई और पुलिस में गिरफ्तार करा दिया. मैं चाहता हूं कि एसे गंदे लड़के को कड़ी से कड़ी सजा दें.

Advertisement

पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जानकारी मिलने पर इलाके की विधायक और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह भी पहुंची. उन्होंने इस तरह की घटनाओं के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार बताया.

बरखा सिंह ने बताया, 'मेरे पास लड़की का फोन आया, हम वहां पर गए, हमारी एसीपी से भई बात हुई है. मामला पूरा दर्ज करके लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन इन लोगों के हौंसले कहां से इतने बुलंद हो गए ये एक सवाल है. दिल्ली में अपराधी जो है अपराध करने में डर नहीं रहा है. खुलेआम अपराधी अपराध कर रहे हैं. अब अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है.'

दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने ये साबित कर दिया है कि बदमाशों में अब पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. ऐसे में चाक चौबंद सुरक्षा का दावा करने वाली दिल्ली पुलिस अब खुद सवालों के घेरे में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement