कोटा: हॉस्टल में बंधक बनाकर 2 लोगों ने किया 3 दिन तक रेप

राजस्थान के कोटा शहर के दादाबाड़ी इलाके में एक छात्रावास के कमरे में 30 वर्षीय एक महिला को दो व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाकर तीन दिनों तक गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी फरार है, जबकि दूसरा फरार है.

Advertisement
राजस्थान के कोटा शहर की वारदात राजस्थान के कोटा शहर की वारदात

मुकेश कुमार / BHASHA

  • कोटा,
  • 14 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 10:19 AM IST

राजस्थान के कोटा शहर के दादाबाड़ी इलाके में एक छात्रावास के कमरे में 30 वर्षीय एक महिला को दो व्यक्तियों द्वारा बंधक बनाकर तीन दिनों तक गैंगरेप किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की पहचान कर ली गई है. एक आरोपी फरार है, जबकि दूसरा फरार है.

जानकारी के मुताबिक, आरोपियों की पहचान चक्षु गोयल और सुनील शर्मा के रूप में की गई है. ये दोनों कोटा नगर के निवासी हैं. पुलिस ने चक्षु को गिरफ्तार कर लिया, जबकि गोयल अभी फरार है. महिला का आरोप है कि चक्षु गोयल कोटा में एक छात्रावास में उसके साथ पहले काम कर चुका है. उसने पीड़िता को नई नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था.

इसके बाद मोदी कॉलेज रोड पर सुनील शर्मा के छात्रावास में हॉस्टल वार्डन के तौर पर उसकी नौकरी लगवाने का आश्वासन देकर उसे एक दिसंबर को अपने साथ ले गया. इन दोनों ने उसे छात्रावास के एक कमरे में बंधक बना लिया. एक से तीन दिसंबर तक बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया. 4 दिसंबर को शहर के एक सुनसान इलाके में छोड़ दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement