फेसबुक पोस्ट के लिए महिला को जेल

वेबसाइट 'आरटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फेसबुक पोस्ट के लिए चॉ सांदी तुन नामक महिला को गिरफ्तार किया गया. उसने सेना प्रमुख की वर्दी के रंग की तुलना आंग सान सू की की लुंगी (सारौंग) के साथ की थी. सू की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की नेता हैं.

Advertisement
महिला को छह महीने कारावास की सजा महिला को छह महीने कारावास की सजा

मुकेश कुमार

  • यंगून,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

म्यांमार में फेसबुक पर देश की सेना का मजाक उड़ाने के आरोप में एक महिला को छह महीने कारावास की सजा सुनाई गई है. महिला ने फेसबुक पर पोस्ट किया था, 'यदि आप अपनी मां से इतना प्यार करते हैं, तो मां की लुंगी अपने सिर पर क्यों नहीं पहन लेते.'

वेबसाइट 'आरटी डॉट कॉम' की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को फेसबुक पोस्ट के लिए चॉ सांदी तुन नामक महिला को गिरफ्तार किया गया. उसने सेना प्रमुख की वर्दी के रंग की तुलना आंग सान सू की की लुंगी (सारौंग) के साथ की थी. सू की नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी की नेता हैं.

Advertisement

चॉ के वकील के मुताबिक, उन्होंने पोस्ट लेखन की बात से इंकार किया है. उनका कहना है कि उनका अकाउंट हैक कर लिया गया है. उसने फेसबुक पर इससे पहले आंग सान सू की की एक तस्वीर साझा की और देश के सूचना मंत्री ये हटू की पत्नी ने भी ऐसी ही एक तस्वीर साझा की थी.

चॉ ने अपने बचाव में कहा कि यदि उसे दोषी पाया गया है तो ये हटू की पत्नी भी दोषी हैं. बताते चलें कि म्यांमार में 1962 में सैन्य तख्तापलट के बाद से सैन्य शासकों का शासन रहा है. 2011 में सेना ने नागरिक सरकार के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए धीरे-धीरे राजनीतिक सुधारों की घोषणा की है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement