महिला ने चौराहे पर दिया बच्चे को जन्म, दो घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस

राजस्थान के पाली जिले में एक महिला ने रोड पर बच्चे को जन्म दिया है. दस मिनट का इंतजार करने का वादा करके एंबुलेंस मौके दो घंटे बाद पहुंची.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

राजस्थान के पाली जिले में एक महिला ने रोड पर बच्चे को जन्म दिया है. जिले के मगर तलाब निवासी सोहनलाल की गर्भवती पत्नी को रास्ते में ही प्रसव पीड़ा होने लगी. इस दौरान चौराहे पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस 108 को सूचना दी. दस मिनट का इंतजार करने का वादा करके एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची.

स्वास्थ्य सेवाओं में बेइंतहा लापरवाही
इस बीच लोगों ने जननी सुरक्षा एक्सप्रेस 104 से भी मदद मांगी, मगर यहां से भी मदद के बदले यह जवाब मिला कि यह सेवा ग्रामीण क्षेत्र के लिए है, शहर के लिए नहीं. इस दौरान महिला की प्रसव पीड़ा और बढ़ गई. आसपास मौजूद महिलाओं ने तत्काल घेरा बनाकर प्रसव कराया.

Advertisement

महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया, लेकिन इसके बाद भी उसे अस्पताल जाने के लिए दो घंटे एंबुलेंस का इंतजार करना पड़ा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement