बदमाशों ने पहले घर में घुसकर की लूटपाट, फिर महिला से किया गैंगरेप

दिल्ली में हुए गैंगरेप पर मंगलवार को ही अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया है, लेकिन अपराधियों के हौसले पस्ते होते नजर नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को ही फिर गैंगरेप की एक घिनौनी वारदात हुई.

Advertisement
गैंगरेप की शिकार महिला गैंगरेप की शिकार महिला

aajtak.in

  • ग्रेटर नोएडा,
  • 11 सितंबर 2013,
  • अपडेटेड 4:13 PM IST

दिल्ली में हुए गैंगरेप पर मंगलवार को ही अदालत ने चार आरोपियों को दोषी करार दिया है, लेकिन अपराधियों के हौसले पस्ते होते नजर नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को ही फिर गैंगरेप की एक घिनौनी वारदात हुई.

ताजा मामला उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के जारचा थाना के जमशेदपुर गांव का है. यहां एक घर में न केवल लूटपाट की गई, बल्कि उसी परिवार की महिला की इज्जत से भी खेला गया.

Advertisement

प्रीति (बदला हुआ नाम) के घर में मंगलवार को बदमाशों ने धावा बोला. घर में मौजूद सभी लोगों को हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और फिर लूटपाट की गई. इसके बाद बदमाशों ने प्रीति को उसी के घर के एक कमरे में बंद करके गैंगरेप किया और लूट के सामान के साथ फरार हो गए.

बताया गया है कि घर से लाखों के गहने और 5 हजार रुपये की नकदी लूटी गई. इस बारे में महिला के पति ने उपरोक्त घटना के बारे में बताया. उसने बताया कि कुछ लोग आए और उन्होंने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

पीड़ित परिवार ने इसकी शिकायत पुलिस को की है. पुलिस ने गैंगरेप सहित लूटपाट का मामला दर्ज कर महिला को मेडिकल के लिए भेज दिया.

ग्रेटर नोएडा के एसपी ब्रजेश कुमार सिंह ने इस बारे में कहा कि मामले पर कार्रवाई की जा रही है. पीड़ित महिला की शिकायत पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement