अस्पताल देखता रहा, महिला ने ई-रिक्शा में दिया बच्चे को जन्म

नरेला में दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के बाहर 35 साल एक महिला ने ई-रिक्शा में एक बच्चे को जन्म दिया. घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और उसे ई-रिक्शा में अस्पताल में ले जाया गया.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2015,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

नरेला में दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के बाहर 35 साल एक महिला ने ई-रिक्शा में एक बच्चे को जन्म दिया. घटना शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात की है जब महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई और उसे ई-रिक्शा में अस्पताल में ले जाया गया.

रात को करीब 12 बजकर 50 मिनट पर महिला का पति मदद के लिए अस्पताल के अंदर गया. महिला के परिवार ने आरोप लगाया है कि वे एक डॉक्टर के पास गए जिसने उन्हें एक अन्य डॉक्टर के पास भेज दिया. फिर इस डॉक्टर ने उन्हें वार्ड-बॉय से बात करने के लिए कहा. इन सब में आधा धंटा बीत गया जिस दौरान महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया.

Advertisement

इस पूरी घटना को वहां मौजूद मीडिया के कुछ लोगों ने कैमरे में फिल्माया, जो उसके बाद अस्पताल के अंदर चले गए. इसके बाद अस्पताल ने तुरंत महिला को भर्ती कर लिया. हालांकि, इस मामले में प्रतिक्रिया के लिए अस्पताल प्रशासन से संपर्क नहीं हो सका. महिला और बच्चा स्वस्थ्य है.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement