इंटरनेट से नंबर निकाल महिला पुलिस अधिकारियों से करता था अश्लील बातें

मध्य प्रदेश के मुरैना में महिला पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन पर अश्लील बात करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शादीशुदा है. वह इंटरनेट से महिलाओं के नंबर निकालता, फिर देर रात उनसे अश्लील बातें करके तंग करता था. मुरैना और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद आरोपी को धर दबोचा गया है.

Advertisement
मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई गिरफ्तारी मध्य प्रदेश के मुरैना में हुई गिरफ्तारी

मुकेश कुमार

  • भोपाल,
  • 04 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

मध्य प्रदेश के मुरैना में महिला पुलिस अधिकारियों के मोबाइल फोन पर अश्लील बात करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी शादीशुदा है. वह इंटरनेट से महिलाओं के नंबर निकालता, फिर देर रात उनसे अश्लील बातें करके तंग करता था. मुरैना और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई के बाद आरोपी को धर दबोचा गया है.

थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र जादौन ने बताया कि तेलंगाना पुलिस की एक टीम ने मुरैना सब्जी मंडी इलाके से आरोपी दुर्गेश अग्रवाल को गिरफ्तार किया है. आरोपी इंटरनेट से महिला पुलिसकर्मियों के मोबाइल नंबर खोजता था. रात को अश्लील बातें कर उन्हें तंग करता था. आरोपी ने तेलंगाना की महिला पुलिस इंस्पेक्टर को कॉल किया था.

Advertisement

दुर्गेश महिला पुलिस इंस्पेक्टर को कॉल करके परेशान करना शुरू कर दिया था. महिला इंस्पेक्टर की शिकायत पर तेलंगाना पुलिस की अपराध शाखा ने जांच पड़ताल की तब आरोपी का नाम सामने आया. इसके बाद तेलंगाना पुलिस उसे पकड़कर अपने साथ ले गई. उससे मुरैना पुलिस स्टेशन में पहले पूछताछ की गई, जिसमें उसने इसका खुलासा किया.

तेलंगाना पुलिस की अपराध शाखा के उप निरीक्षक सत्यनारायण ने बताया कि आरोपी युवक की कॉल डिटेल से पता चला कि यह जनवरी 2017 से अब तक 300 से अधिक महिला पुलिस अधिकारियों के नम्बर पर कॉल कर परेशान कर चुका है. उन्होंने बताया कि परेशान पुलिस अफसरों में तेलंगाना की एक महिला एडीजीपी भी शामिल हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement