यूपी: छेड़छाड़ से तंग युवती ने लगाई आग, अस्पताल में मौत

शाहजहांपुर जिले के बंड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ से तंग आकर रविवार को आग लगाने वाली युवती की सोमवार की शाम इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने प्राथमिकी तब दर्ज की, जब परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया.

Advertisement
उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले में हुई वारदात उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले में हुई वारदात

मुकेश कुमार

  • लखनऊ,
  • 23 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 2:19 PM IST

उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले के बंड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव में छेड़छाड़ से तंग आकर रविवार को आग लगाने वाली युवती की सोमवार की शाम इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने प्राथमिकी तब दर्ज की, जब परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया. इस मामले की जांच जारी है.

थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने मंगलवार को बताया कि आग लगाने वाली 19 साल की युवती की इलाज के दौरान सोमवार शाम को अस्पताल में मौत हो गई. इस मामले में शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद युवती के पिता की तहरीर पर छेड़छाड़ करने वाले युवक वीरेश उर्फ शैलेन्द्र यादव (25) के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

Advertisement

उन्होंने बताया कि आरोपी युवक गांव से फरार है. उसकी तलाश में दबिश दी जा रही है. युवती के पिता का आरोप है कि आग लगाने की घटना के बाद ही पुलिस को युवक के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने मामला नहीं दर्ज किया था. युवती के पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया था.

वहीं, प्रतापगढ़ जिले के लालगंज क्षेत्र में पुरानी रंजिश के कारण एक दलित युवती की जलाकर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने बताया कि घटना लालगंज थाना क्षेत्र के रानीगंज अजगरा बाजार में सोमवार की शाम हुई. आरोपी दीपू और उसके पिता मिठाईलाल के घर में घुस गए.

वहां उसकी बेटी अंजू (19) पर मिट्टी का तेल डाला और उसे जिंदा जला दिया. घटना के वक्त युवती घर में अकेली थी. उन्होंने बताया कि यह अपराध पुरानी रंजिश को लेकर किया गया है. गम्भीर रूप से झुलसी अंजू को इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उसी रात को इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement