पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आरोपी पत्नी गिरफ्तार

हरियाणा के जींद में अलेवा थाना पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

Advertisement
symbolic image symbolic image

aajtak.in

  • जींद,
  • 26 जून 2015,
  • अपडेटेड 11:10 PM IST

हरियाणा के जींद में अलेवा थाना पुलिस ने पति को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गांव नगूरां की रहने वाली रामजुआरी ने 28 नवंबर 2014 को अलेवा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका बेटा मोहनलाल गांव कुचराना कलां में जेबीटी अध्यापक के तौर पर कार्यरत था. एक वर्ष पहले ही मोहनलाल की शादी सुमित्रा उर्फ मीना के साथ हुई थी.

Advertisement

उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही मीना के मायका पक्ष के लोग मोहनलाल को तंग किया करते थे . मीना के मायके पक्ष के लोगों की प्रताडऩा के चलते मोहनलाल ने फांसी लगा ली.

आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला
पुलिस ने मृतक के पिता रामजुआरी की शिकायत पर चंद्रलोक कालोनी निवासी पत्नी मीना, ससुर महेंद्र, साले अमित, राजेश बधाना एवं सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया था.

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पत्नी सुमित्रा उर्फ मीना को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.

- इनपुट भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement