महिला को गंदी गालियां देता था तोता, थाने में जाते ही बोलती हुई बंद

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अजीबोगरीब मामला हुआ है. यहां एक तोते पर एक बुजुर्ग महिला (80) को गंदी गालियां देने का आरोप लगा है. पुलिस ने समन भेजकर तोते को थाने में तलब किया.

Advertisement
Symbolic Image Symbolic Image

aajtak.in

  • पुणे,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक अजीबोगरीब मामला हुआ है. यहां एक तोते पर एक बुजुर्ग महिला (80) को गंदी गालियां देने का आरोप लगा है. पुलिस ने समन भेजकर तोते को थाने में तलब किया. लेकिन वहां खाकी वर्दीधारियों को देखकर उसकी बोलती बंद हो गई. इस मामले में तोते सहित तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.

जानकारी के मुताबिक, जिले के राजुरा में जानाबाई सखारकर नाम की महिला रहती है. उसने अपने सौतेले बेटे सुरेश पर आरोप लगाया कि वह अपने तोते ‘हरियल’ को उसे गाली देना सिखाया है. वह जब भी उसके घर के सामने से गुजरती है, तो तोता उसे गाली देना शुरू कर देता है. मानसिक रूप से परेशान होकर महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

पुलिस इंस्पेक्टर पी.एस. डोंगरे ने बताया, 'महिला और उसके सौतेले बेटे के बीच जमीन को लेकर विवाद है. हमने तोते को बहुत सावधानी से देखा, लेकिन थाने में शिकायतकर्ता से सामना होने के बाद उसने एक शब्द भी नहीं बोला. महिला की मानसिक प्रताड़ना को देखते हुए तोते को वन विभाग को सौंप दिया गया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement