Pixel स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही Nexus सीरीज के खत्म होने का रास्ता साफ

हमने पहले भी आपको बताया था कि गूगल अपने पांच साल पुराने नेक्सस सीरीज के स्मार्टफोन्स को बंद करने की तैयारी में है. अब इसकी पुष्टि हो चुकी है. जानिए इसके मायने क्या हैं.

Advertisement
Nexus का खात्मा Nexus का खात्मा

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 05 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

गूगल के नए Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन लॉन्च के साथ ही कंपनी का Nexus प्रोग्राम लगभग खत्म हो चुका है. कंपनी ने इसकी शुरुआत 5 साल पहले 2010 में की थी और सबसे पहले Nexus One सीरीज पेश किए थे जिसमें 8 स्मार्टफोन, चार टैबलेट्स और दो मीडिया प्लेयर्स शामिल थे. गूगल के मुताबिक Nexus प्रोडक्ट्स लाने का अब कोई प्लान नहीं है. इसे नेक्सस सीरीज का अंत माना ही जा सकता है.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक टेक्नॉलोजी दिग्गज गूगल इसकी पुष्टि करते हुए अमेरिका के गूगल स्टोर से पुराने Nexus डिवाइस हटा लिए गए हैं. फिलहाल गूगल स्टोर पर कोई Nexus स्मार्टफोन्स उपलब्ध नहीं हैं.

नेक्सस को प्रीमियम एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कैटिगरी में रखा जाता रहा है. पिछले दोनों नेक्सस 5X और 6P कुल कमोबेश दुनिया भर में पॉपुलर रहे हैं. हालांकि कंपनी ने अपने इवेंट में नए स्मार्टफोन पिक्सल लॉन्च करते वक्त यह बताने से परहेज किया है कि नेक्सस को खत्म कर दिया गया है. जनता और नेक्सस के फैंस को यह उम्मीद थी कि कंपनी इस इवेंट के दौरान नेक्सस के बारे में कुछ बताए.

हालांकि गूगल ने इस साल की शुरुआत में Nexus Player को अपने स्टोर से हटा कर यह इशारा कर दिया था. पिछले महीने कंपनी ने नेक्सस लॉन्चर का नाम बदल कर पिक्सल लॉन्चर कर दिया था.

Advertisement

मोटोरोला के पूर्व प्रेसिडेंट और हालिया गूगल हार्डवेयर हेड रिक ऑर्ट्रेलो ने यह साफ किया है कि कंपनी आगे भी Pixel के स्मार्टफोन्स बनाती रहेगी.

नेक्सस के फैंस को कुछ निराशा तो जरूर होगी, लेकिन कई खास फीचर्स से लैस यह Pixel सीरीज का फर्स्ट जेनेरेशन स्मार्टफोन उनके लिए कई उम्मीदें लेकर आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement