राज्यसभा: वायु प्रदूषण पर पर्यावरण मंत्री बोले- जन आंदोनल की जरूरत

राज्यसभा में देश में, विशेषकर दिल्ली में, वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तरों के कारण होने वाली स्थिति पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस भी हुई.

Advertisement
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो साभार: राज्य सभा टीवी) केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (फोटो साभार: राज्य सभा टीवी)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 7:47 PM IST

  • राज्यसभा में दिल्ली के वायु प्रदूषण पर बहस
  • प्रकाश जावड़ेकर ने सदन में रखे कुछ आंकड़े

देश में विशेषकर दिल्ली में, वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तरों के कारण होने वाली स्थिति पर राज्यसभा में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा हुई. इस दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच काफी तीखी बहस भी हुई. अंत में राज्यसभा सभापति वेंकैया नायडू ने पर्यावरण मंत्री को अपनी बात रखने के लिए बुलाया. पर्यावरण मंत्री ने इस मुद्दे पर सरकार का पक्ष रखा और दावा किया कि हम जल्द ही प्रदूषण जल्दी खत्म करेंगे.

Advertisement

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सबका धन्यवाद जो लोगों ने पार्टी के राजनीति से ऊपर उठकर विचार दिया. देश को हमें तेजी से आगे बढ़ाना है. अगर सब एक दिशा में चलेंगे तो उसके लिए कॉमन मिनिमम प्रोग्राम चाहिए. आज कई सुझाव आए. हर शहर की अपनी स्थिति है. देश भर की बात करेंगे तो प्रदूषण के चार ही प्रमुख कारण हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हर शहर के पर्यावरण की अलग स्थिति होती है इसलिए सब जगह अलग तरीके से काम होना चाहिए. 122 शहरों में पॉल्यूशन थोड़ा ज्यादा है इसलिए हमने नेशनल एक्शन फॉर क्लीन एयर कार्यक्रम तैयार किया और हर शहर का प्रदूषण देख कर उसका कार्यक्रम बनाना उसका प्लान है.

इस पर जन आंदोलन की जरूरत है

पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आगे कहा कि हम क्यों नहीं आसपास के कामों के लिए साइकिल इस्तेमाल करते हैं. मैं पिछले 8 साल से इलेक्ट्रिक स्कूटर का इस्तेमाल करता हूं. इलेक्ट्रिक कार आई तो उसको लाया. ये आपका काम है कि आप वाहन का पीयूसी सही रखें, लंबे सिग्नल पर गाड़ी बंद करें. इस पर जन आंदोलन की जरूरत है. ट्रैफिक का पॉल्युशन कम करने के लिए पॉल्युशन है यह मानना भी जरूरी है.

Advertisement

मोदी सरकार के कामों की चर्चा करते हुए केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बीएस-3 का फ्यूल हम इस्तेमाल करते थे 2014 तक लेकिन अब हमने बीएस-6 पर फोकस किया. 17 हजार करोड़ रुपये खर्च कर पेरिफेरल एक्सप्रेस वे बना , उससे 7 हजार वाहन दिल्ली में आने बंद हुए. यहां डस्ट पॉल्युशन है, मेट्रो की टनल का काम देखा वहां कहीं डस्ट नहीं थी फिर मैंने अधिकारियों को वहां भेजा. उसके बाद हमने नई नियम बनाए. आज रोज 3 हजार टन का सामान तैयार हो रहा है. कंस्ट्रक्शन डिमोलिशन नियम तैयार हुआ. नए उद्योगों में नए नॉर्म्स हैं, वहां प्रदूषण कम होगा क्योंकि बिजली भी चाहिए. इलेक्ट्रिक वाहन पर काम किया, सब्सिडी दी.

जावड़ेकर बोले- हम प्रदूषण जल्दी खत्म करेंगे

उन्होंने आगे कहा कि हम प्रदूषण जल्दी खत्म करेंगे ऐसा विश्वास दिलाता हूं. इसके लिए सदा प्रयास करना चाहिए. इसका कोई स्विच नहीं है कि ऑन और ऑफ करने से खत्म हो जाए. सबको एक साथ काम करने की जरूरत है. उज्जवला 8 करोड़ महिलाओं को मिला तो प्रदूषण कम हुआ ना, एलईडी 40 करोड़ घरों में लगे तो प्रदूषण कम हुआ ना. यह एक नेशनल प्रोग्राम है, इसके लिए आप सबका साथ चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement