क्‍या टॉयलेट एक प्रेमकथा और पैडमैन को फॉलो कर रही है वरुण-अनुष्‍का की सुई-धागा

 फिल्‍म सुई-धागा 28 सि‍तंबर को रिलीज हो रही है. वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर ये फिल्‍म एक सोशल इश्‍यू पर है.

Advertisement
सुई-धागा, टॉयलेट एक प्रेमकथा सुई-धागा, टॉयलेट एक प्रेमकथा

महेन्द्र गुप्ता

  • नई द‍िल्‍ली,
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

वरुण धवन और अनुष्‍का शर्मा स्‍टारर फिल्‍म सुई-धागा 28 सि‍तंबर को रिलीज हो रही है. ये फिल्‍म "मेड इन इंडिया" के कॉन्‍सेप्‍ट पर बताई जा रही है. फिल्‍म को शरत कटारिया ने निर्देशित किया है, जो पहले 'दम लगाके हईशा' जैसी सफल फिल्‍म बना चुके हैं.

सुई धागा उसी तरह के सोशल इश्‍यू पर बेस्‍ड है, जिस तरह 'टॉयलेट एक प्रेमकथा' और 'पैडमैन' थी. फिल्‍म में मौजी यानी वरुण धवन एक सेल्‍समैन की भूमिका में हैं, जो सिलाई मशीन बेचता है. टेलर के रूप में काम न मिलने के बाद मौजी को किसी और के लिए काम करता है, जो उसका मन चाहा फायदा उठाता है. इसके बाद मौजी अपनी पत्‍नी ममता यानी अनुष्‍का के कहने पर खुद का बिजनेस शुरू करता है, इस तरह सुई धागा की शुरुआत होती है.

Advertisement

कहानी मेड इन इंडिया को आगे बढ़ाती है. बता दें कि केंद्र सरकार ने 25 सितंबर, 2014 को मेक इन इंडिया कैंपेन लॉन्‍च किया था, ताकि देश की कंपनियों को भारत में उत्‍पादन के लिए प्रोत्‍साहन मिल सके.

टॉयलेट एक प्रेमकथा और स्‍वच्‍छ भारत अभियान

अक्षय कुमार की पिछले साल आई फिल्‍म टॉयलेट एक प्रेमकथा भी भारत सरकार के स्‍वच्‍छ भारत अभियान को प्रोत्‍साहित करती है. ये फिल्‍म जबर्दस्‍त कहानी के जरिए खुले में शौच करने का विरोध करती है.

पैडमैन

अक्षय कुमार की ये फिल्‍म भी महिलाओं से जुड़े एक अहम मुद्दे पर है. ये अरुणाचलम मुरुगनाथनम की रियल लाइफ पर है, जिन्‍होंने महिलाओं को सस्‍ते सैनेटरी नैपकिन मुहैया कराए.

अब इसी कड़ी में सुई धागा तीसरी फिल्‍म बन सकती है. इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए देशभर के बुनकरों से सुई धागा लिखकर मंगाया गया था, जिसमें से किसी एक बेस्‍ट को इसका लोगो बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement