टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि अपनी मेजबानी में वर्ल्ड टी20 खेलने के चलते भारतीय टीम पर अपेक्षाओं और उम्मीदों का दबाव है. लेकिन, उनके साथी इस दबाव को साथ मिलकर झेलेंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.
पहली बार मिली है WT20 की मेजबानी
वर्ल्ड टी-20 का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है. भारत ने 2007 में यह खिताब जीता था. 2011 में भारत ने अपनी मेजबानी में 50 ओवर के वर्ल्ड कप का ताज भी पहना था.
इस दबाव को सब साथ मिलकर झेलेंगे
धवन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर उम्मीदों का दबाव है लेकिन यह दबाव किसी एक खिलाड़ी पर नहीं है. ऐसे में सब साथ मिलकर इस दबाव से आगे निकलकर अच्छा खेल दिखाएंगे. धवन ने कहा, 'हमें खिताब का दावेदार माना जा रहा है. इसे लेकर हम पर उम्मीदों का दबाव है लेकिन यह किसी एक पर नहीं है. हम इस दबाव को साथ मिलकर झेलेंगे.'
हम एक परिवार की तरह रहते हैं
धवन ने कहा कि टीम में काफी एकता है और सभी एक परिवार की तरह रहते हैं. बकौल धवन, 'हम एक परिवार की तरह रहते हैं. परिवार की ही तरह हम परेशानी को बांट लेंगे. घर में खेल रहे होने के कारण अपने लोगों की अपेक्षाएं साथ चलती हैं. हम उन्हें निराश नहीं करेंगे.' भारत वर्ल्ड टी20 में अपने अभियान की शुरुआत 15 मार्च को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा.
सूरज पांडेय