टीम इंडिया के ओपनर का दावा, परिवार की तरह बांट लेंगे परेशानियां

धवन ने कहा, 'हमें खिताब का दावेदार माना जा रहा है. इसे लेकर हम पर उम्मीदों का दबाव है लेकिन यह किसी एक पर नहीं है. हम इस दबाव को साथ मिलकर झेलेंगे.'

Advertisement
शिखर धवन शिखर धवन

सूरज पांडेय

  • मुंबई,
  • 14 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का कहना है कि अपनी मेजबानी में वर्ल्ड टी20 खेलने के चलते भारतीय टीम पर अपेक्षाओं और उम्मीदों का दबाव है. लेकिन, उनके साथी इस दबाव को साथ मिलकर झेलेंगे और बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे.

पहली बार मिली है WT20 की मेजबानी
वर्ल्ड टी-20 का आयोजन पहली बार भारत में हो रहा है. भारत ने 2007 में यह खिताब जीता था. 2011 में भारत ने अपनी मेजबानी में 50 ओवर के वर्ल्ड कप का ताज भी पहना था.

Advertisement

इस दबाव को सब साथ मिलकर झेलेंगे
धवन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम पर उम्मीदों का दबाव है लेकिन यह दबाव किसी एक खिलाड़ी पर नहीं है. ऐसे में सब साथ मिलकर इस दबाव से आगे निकलकर अच्छा खेल दिखाएंगे. धवन ने कहा, 'हमें खिताब का दावेदार माना जा रहा है. इसे लेकर हम पर उम्मीदों का दबाव है लेकिन यह किसी एक पर नहीं है. हम इस दबाव को साथ मिलकर झेलेंगे.'

हम एक परिवार की तरह रहते हैं
धवन ने कहा कि टीम में काफी एकता है और सभी एक परिवार की तरह रहते हैं. बकौल धवन, 'हम एक परिवार की तरह रहते हैं. परिवार की ही तरह हम परेशानी को बांट लेंगे. घर में खेल रहे होने के कारण अपने लोगों की अपेक्षाएं साथ चलती हैं. हम उन्हें निराश नहीं करेंगे.' भारत वर्ल्ड टी20 में अपने अभियान की शुरुआत 15 मार्च को नागपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ करेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement