15 फुट खोदने के बाद होगा चमत्‍कार: शोभन सरकार

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राव रामबक्श सिंह के किले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा सोना दबे होने की बात को नकारने के बाद भी संत शोभन सरकार का दावा है कि 15 फुट की गहराई तक खुदाई होने पर बड़ा चमत्कार होगा.

Advertisement

aajtak.in

  • उन्नाव,
  • 22 अक्टूबर 2013,
  • अपडेटेड 6:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के डौंडिया खेड़ा गांव में राजा राव रामबक्श सिंह के किले में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) द्वारा सोना दबे होने की बात को नकारने के बाद भी संत शोभन सरकार का दावा है कि 15 फुट की गहराई तक खुदाई होने पर बड़ा चमत्कार होगा. संत परमहंस स्वामी विरक्तानंद उर्फ शोभन सरकार ने सोमवार दोपहर बाद गंगा किनारे बने अपने बक्सर आश्रम में भक्तों से मुलाकात की.

Advertisement

शोभन सरकार की तरफ से इस दौरान उनके शिष्य ओमजी महराज ने कहा है कि करीब डेढ़ मीटर खुदाई में दीवार, कांच के टुकड़े, मिट्टी के टूटे बर्तन और खंभे का हिस्सा मिला है, जब 15 फुट की गहराई तक खुदाई हो जाएगी, तब बड़ा चमत्कार होगा.

अप्रत्यक्ष रूप से संत ने पुन: एक बार किले के नीचे सोने का महाखजाना होने का दावा किया है. हालांकि, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी पहले ही महाखजाना होने की बात नकार चुके हैं. पांचवे दिन मंगलवार को पुलिस की मौजूदगी में खुदाई का काम जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement