कहते हैं प्यार अंधा होता है और इसके नशे में इंसान हद से गुजर जाता है. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने तो मिला. पिछले दिनों यशपाल नामक शख्स की हत्या ने इलाके को सन्न कर दिया. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो पहली कड़ी मकान मालिक से मिली. पता चला कत्ल के एक दिन पहले यशपाल ने बड़े भाई के आने की बात बताई थी.
इसके बाद पुलिस इस कथित बड़े भाई की तलाश में जुट गई. घरवालों से पूछताछ की गई. यशपाल के फोन के कॉल डिटेल खंगाले गए. पत्नी से पूछताछ की गई. एक फोन नंबर पर पुलिस की नजर टिक गई. ये फोन करण नाम के युवक का था. बस यहीं से पुलिस को दूसरा अहम क्लू मिला. तफ्तीश हुई तो कड़ियां जुड़ती चली गईं और मामले समझ में आने लगा.
पुलिस को समझते देर ना लगी कि इस कत्ल के पीछे यशपाल की पत्नी की भूमिका संदिग्ध है. पुलिस ने जब उसे दबोचा तो बेवफाई, साजिश और कत्ल की ऐसी कहानी सामने आई जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे. यशपाल और अंजली का 6 साल पहले लव मैरेज हुआ था. अंजली के हार्ट में गंभीर बीमारी के बावजूद इश्क में हारे यशपाल ने उससे शादी कर ली.
कुछ दिन बाद उसकी तबीयत लगातार खराब रहने लगी तो यशपाल ने उसे इंदौर से अपने बड़े भाई के पास देहरादून पहुंचा दिया. यहीं से अकेलेपन की शिकार अंजली की दोस्ती फेसबुक पर करण नाम के लड़के से हुई. देखते ही देखते दोस्ती प्यार में बदल गई. सब ठीक चल रहा था तभी यशपाल ने अंजलि को देहरादून में ही नौकरी मिलने की खबर बताकर चौंका दिया.
एसपी कल्याण चक्रवर्ती ने बताया कि यशपाल के लौटने से अजंली को अपनी आजादी और बेवफाई के खुलासे का डर सताने लगा. उसने यशपाल से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का मन बना लिया. प्रेमी करण ने दो लोगों के साथ मिलकर इंदौर आने और कत्ल को अंजाम देने की प्लानिंग बनाई. अंजलि हर कदम में उसके साथ थी. पूरी योजना बन गई.
पुलिस के मुताबिक, अंजलि ने यशपाल को अपने रिश्तेदार के इंदौर आने की बात कह कर करण को यशपाल के ठिकाने तक पहुंचा दिया. यहीं मौका देखकर करण और उसके दो साथियों ने गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. करण और अंजलि को गिरफ्तार करके दो अन्य कातिलों की तलाश जारी है.
मुकेश कुमार