गुप्तांग का इलाज अस्पताल में करा रहे पति का लिंग पत्नी ने दोबारा काटकर फेंका

इश्क में धोखा देना स्वस्थ शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. चीन में एक शख्स मे अपनी पत्नी के फोन से गर्लफ्रेंड को प्यार भरे ई-मेल किए, इस बारे में पता चलते ही उस शख्स की पत्नी ने गुस्से में आकर अपने पति का गुप्तांग काट दिया.

Advertisement
पत्नी का फोन किया था इस्तेमाल पत्नी का फोन किया था इस्तेमाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 9:32 AM IST

इश्क में धोखा देना स्वस्थ शरीर के लिए हानिकारक हो सकता है. चीन में एक शख्स ने अपनी पत्नी के फोन से गर्लफ्रेंड को प्यार भरे ई-मेल किए, इस बारे में पता चलते ही उस शख्स की पत्नी ने गुस्से में आकर पति का गुप्तांग काट दिया.

फैन लुंग नाम के इस शख्स की पत्नी फेंग का गुस्सा यहीं नहीं थमा. फैन लुंग ने जब अस्पताल जाकर इलाज करवाकर डॉक्टरों से अपने कटे गुप्तांग को जोड़ने की कोशिश की, तो गुस्साई फेंग किसी बहाने से अस्पताल पहुंचकर दोबारा से फैन लुंग का लिंग काटकर खिड़की से सड़क पर फेंक दिया. अचंभे की बात यह है कि सड़क पर फेंग ने जैसे ही लुंग का लिंग सड़क पर फेंका, उसे कोई सड़क पर घूम रहा कुत्ता या बिल्ली उठा ले गई.

Advertisement

पुलिस ने पति का गुप्तांग काटने के मामले में फेंग को गिरफ्तार कर लिया है. फैन अपनी पत्नी का फोन इस्तेमाल करने के बाद अपना ई-मेल अकाउंट लॉग आउट करना भूल गए थे. अस्पताल ने बताया कि फैन का काफी खून बह जाने की वजह से उनकी हालत गंभीर है.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement