चार साल के बेटे की गवाही पर पत्नी के हत्यारे को जेल

फरीदाबाद में पति द्वारा पत्नी की हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है.  यहां शराब के नशे में एक हैवान पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात के वक्त आरोपी का चार साल का बेटा घर में मौजूद था. पुलिस ने हत्या के 6 दिनों के बाद 4 साल के बच्चे की गवाही पर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
फरीदाबाद में हत्या की सनसनीखेज वारदात फरीदाबाद में हत्या की सनसनीखेज वारदात

मुकेश कुमार / हिमांशु मिश्रा

  • फरीदाबाद,
  • 13 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 9:10 PM IST

फरीदाबाद में पति द्वारा पत्नी की हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां शराब के नशे में एक हैवान पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी की पीट-पीट कर हत्या कर दी. वारदात के वक्त आरोपी का चार साल का बेटा घर में मौजूद था. पुलिस ने हत्या के 6 दिनों के बाद 4 साल के बच्चे की गवाही पर उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया.

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के अवधेश को शराब की लत है. वो हर रात शराब पीकर ही घर आता था. उसकी शादी 2007 में उमा के साथ हुई थी.. उसको कुल तीन बच्चे हैं. बाकि दो अपने नाना-नानी के साथ रहे हैं. बस चार साल का प्रिंस ही अपने मां-पिता के साथ रहता था. बीते 7 अक्टूबर की शाम को अवधेश घर शराब पीकर पहुंचा.

उसकी पत्नी उमा की तबियत खराब थी. उसने अवधेश से दवा लाने को कहा. बस इसी बात पर अवधेश ने उमा की पिटाई करनी शुरु कर दी और तब तक मारता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. प्रिंस उस वक्त उसी कमरे में मौजूद था. वो रोता रहा लेकिन अवधेश को जरा सी भी रहम नहीं आई. जब नशा उतरा तो उमा को लेकर अस्पताल गया.

वहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद अवधेश ने झूठी कहानी बनाई और गिरने से चोट लगने की बात सबको बता दी. पुलिस ने भी अवधेश की बात पर यकीन कर लिया, लेकिन 4 साल के प्रिंस ने जब घरवालों को बताया कि पापा ने मां को गले पर मारा था पुलिस ने फौरन हत्या का केस दर्ज कर अवधेश को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले की जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement