पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन की बायोपिक में करीना कपूर काम नहीं कर रही हैं. यह बात तो साफ हो गई है, लेकिन अब इस बात को लेकर चर्चा छिड़ गई है कि करीना ने यह फिल्म क्यों छोड़ी? एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट ने दावा किया है कि डेट्स नहीं होने की वजह से करीना को यह फिल्म छोड़नी पड़ी.
करीना इन दिनों 'बजरंगी भाईजान' की शूटिंग में बिजी हैं. इसके अलावा वह शाहिद कपूर और आलिया भट्ट के साथ 'उड़ता पंजाब' में भी काम कर रही हैं. इन दोनों फिल्मों की शूटिंग चल रही है, जिसकी वजह से करीना ने संगीता बिजलानी का रोल निभाने से इनकार कर दिया है.
aajtak.in