कटरीना संग रोका सेरेमनी के बारे में बोले रणबीर

पिछले कई दिनों से कवायदें चली आ रही हैं की जल्द ही कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की शादी से पहले 'रोका' का कार्यक्रम होना है. लेकिन इस बात का खंडन खुद रणबीर ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया.

Advertisement
Katrina Kaif andRanbir Kapoor Katrina Kaif andRanbir Kapoor

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

पिछले कई दिनों से कवायदें चली आ रही हैं की जल्द ही कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की शादी से पहले 'रोका' का कार्यक्रम होना है. लेकिन इस बात का खंडन खुद रणबीर ने पिछले दिनों एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया.

रणबीर ने कहा, 'देखिए रोका का कार्यक्रम तब होता है जब शादी को अरेंज किया जाए और जिसके बाद लड़की को किसी और पुरुष से मिलने की इजाजत नहीं होती लेकिन मेरे साथ ऐसा कुछ है ही नहीं. हमारी शादी का अभी कोई प्लान नहीं है इसीलिए रोका के कार्यक्रम का तो कोई मतलब ही नहीं बनता. फिलहाल मैं अपनी लव लाइफ को एंजॉय कर रहा हूं और अगर इस रिश्ते को अगले पड़ाव तक लेकर जाता भी हूं तो बेशक आपको खबर मिल जाएगी. शादी होती भी है तो भी उसमें रोका सेरेमनी का कोई रोल नहीं क्योंकि आप मेरे हालात जानते हैं'. रणबीर का यह कहने का मतलब था कि रोका सेरेमनी परिवार संग होती है लेकिन रणबीर अपने माता-पिता से अलग रहते हैं.

Advertisement

जहां रणबीर कटरीना से अपनी शादी की योजना का खंडन करते नजर आ रहे हैं वहीं कटरीना कैफ ने भी यह साफ कह दिया है कि अभी उनकी शादी का सही वक्त नहीं आया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement