खुदरा के बाद थोक महंगाई भी घटी, अगस्त में 4.53% रही WPI

खुदरा महंगाई के बाद अगस्त में थोक महंगाई दर भी घटी है. अगस्त में यह 4.53 फीसदी रही है. जुलाई में यह 5.09 के स्तर पर थी.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

विकास जोशी

  • नई दिल्ली,
  • 14 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:53 PM IST

देश में भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी लगातार जारी है. दूसरी तरफ, रुपये में भी डॉलर के मुकाबले कमजोरी बरकरार है. लेक‍िन इन चुनौतियों का असर महंगाई पर होता नहीं दिख रहा है.

खुदरा महंगाई के बाद अगस्त में थोक महंगाई दर (डब्लूपीआई) भी घटी है. अगस्त में यह 4.53 फीसदी रही है. जुलाई में डब्लूपीआई 5.09 के स्तर पर थी.

Advertisement

बता दें कि इसी महीने खुदरा महंगाई में भी भारी गिरावट देखने को मिली है. अगस्त में खुदरा महंगाई दर 10 माह के निचले स्तर पर पहुंची है.

अगस्त में रिटेल महंगाई 3.7 फीसद पर रही है. यह जुलाई के मुकाबले काफी कम है. जुलाई में यह 4.2 फीसदी के स्तर पर रही थी.

दरअसल अगस्त में खाने-पीने की चीजों की महंगाई घटी है. इसका सीधा फायदा खुदरा महंगाई घटने के तौर पर मिला है. अगस्त में खाद्य महंगाई दर 1.37 फीसदी से घटकर 0.29 फीसद हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement