जयललिता के निधन से भारतीय राजनीति में आ गया सूनापन: PM मोदी

लंबे अरसे से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK प्रमुख जे जयललिता का 5 दिसंबर रात साढ़े ग्यारह बजे निधन हो गया. इसकी घोषणा अपोलो अस्पताल द्वारा की गई. ये दुखद खबर मिलते ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक जाहिर किया जाने लगा. प्रधानमंत्री से लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तमाम राजनेताओं ने अम्मा की मौत पर शोक व्यक्त किया.

Advertisement
तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता का निधन तमिलनाडु की सीएम जे जयललिता का निधन

सुरभि गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:38 PM IST

लंबे अरसे से बीमार चल रही तमिलनाडु की मुख्यमंत्री और AIADMK प्रमुख जे जयललिता का 5 दिसंबर रात साढ़े ग्यारह बजे निधन हो गया. इसकी घोषणा अपोलो अस्पताल द्वारा की गई. ये दुखद खबर मिलते ही तमिलनाडु समेत पूरे देश में शोक जाहिर किया जाने लगा. प्रधानमंत्री से लेकर विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों और तमाम राजनेताओं ने अम्मा की मौत पर शोक व्यक्त किया.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि सीएम जयललिता के निधन से दुखी हूं और शोक के इस वक्त में मेरी सांत्वना तमिलनाडु के लोगों के साथ है. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने अम्मा के निधन पर सांत्वना व्यक्त की.

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि आज हमने एक महान नेता खो दिया है. जयललिता को हमेशा याद किया जाएगा.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने ट्वीट कर जयललिता के निधन पर दुख जाहिर किया है.

जयललिता के निधन पर एमके स्टॉलिन ने भी ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि अम्मा के जाने से देश को ऐसी कमी हुई है, जो कभी पूरी नहीं हो सकती.

अम्मा के निधन पर एम करुणानिधि ने भी शोक जाहिर किया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि जयललिता लोगों के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी. उनके निधन से दुखी और सदमे में हूं. साथ ही ममता ने AIADMK और तमिलनाडु के लोगों को इस दुखद स्थिति का साहस के साथ सामना करने की सलाह दी है.

Advertisement

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया कि जयललित कमजोर वर्गों की मजबूत आवाज थीं. उन्होंने हमेशा गरीबों के लिए काम किया. गृह मंत्री ने तमिलनाडु के लोगों से इस दुखद घड़ी में शांत रहने की अपील की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement