यूपी में बड़ा पुलिस सुधार करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ और नोएडा में कमिश्नर सिस्टम को हरी झंडी दे दी है. यानी अब से दोनों शहरों में पुलिस कमिश्नर होंगे. बता दें कि मुंबई, दिल्ली समेत 15 राज्यों के 71 बड़े शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली लागू है. यूपी सरकार का तर्क है कि इस प्रणाली के लागू होने के बाद दोनों शहरों में सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी. सीएम योगी की घोषणा के बाद आईपीएस सुजीत पांडेय को लखनऊ का पहला पुलिस कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
आइए जानते हैं, कौन हैं लखनऊ के नए कमिश्नर सुजीत पांडेय...
बिहार के पटना में जन्मे सुजीत पांडेय सुजीत कुमार 1994 बैच के आईपीएस अफसर हैं और वर्तमान में प्रयागराज जोन के एडीजी हैं.
पर्सनल डिटेल
नाम- सुजीत पांडेय
आईजी नंबर- 19941025
काडर- आईपीएस-आरआर 1994
पिता का नाम- नरेंद्र कुमार पांडेय
जन्म- 01 अगस्त 1968
जन्मस्थान- पटना
शैक्षणिक योग्यता- एमए (इतिहास)
सर्विस डिटेल
वर्तमान रैंक- एडीजी
वर्तमान पोस्ट- एडीजी/प्रयागराज(जोन)
वर्तमान पोस्टिंग तारीख- 01/01/2020
पोस्टिंग जिला- प्रयागराज
रिक्रूटमेंट की तारीख- 04 सितंबर 1994
सेलेक्शन ग्रेड की तारीख- 07 नवंबर 2007
डीआईजी बनने की तारीख- 24 नवंबर 2009
आईजी बनने की तारीख- 23 सितंबर 2013
एडीजी बनने की तारीख- 01 जनवरी 2019
aajtak.in