ये है वो 20 की उमर का आतंकी कासिम

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार सुबह सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. मुंबई को खून के आंसू रुलाने वाले आतंकी कसाब के बाद ये गिरफ्तार आतंकी कासिम खान भी पाकिस्तान की सरजमीन से है.

Advertisement
गिरफ्तार आतंकी कासिम खान गिरफ्तार आतंकी कासिम खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में बुधवार सुबह सेना के काफिले पर हुए आतंकी हमले में एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है. इस हमले में सेना के दो जवान शहीद हो गए हैं, जबकि 10 अन्य घायल हो गए. मुंबई को खून के आंसू रुलाने वाले आतंकी कसाब के बाद ये गिरफ्तार आतंकी कासिम खान भी पाकिस्तान की सरजमीन से है.

जानिए जिंदा पकड़े गए दूसरे आतंकी कासिम के बारे में हर वह बात जो आप जानना चाहते हैं-

Advertisement

- आतंकी संगठन लश्‍कर से है जुड़ा कासिम खान.

- कासिम खान का असली नाम उस्मान खान है. गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी का एक नया नाम सामने आया है- मोहम्मद नावेद. इसके पिता का नाम मोहम्मद याकूब है. कासिम की 1 बहन और 2 भाई हैं.

- कासिम खान की उम्र महज बीस साल है.

- पकड़ा गया आतंकी कासिम फर्राटेदार उर्दू और पंजाबी बोलता है.

- पाकिस्तान के गुलाम मुहम्मदाबाद का रहने वाला है. कासिम.

- कासिम के पास से एक एके 47 और मैग्‍जीन बरामद की गई है

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement