जानिए कौन हैं दुर्गा शक्ति नागपाल...

यूपी में महिला आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को अखिलेश सरकार द्वारा सस्‍पेंड किए जाने का मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है. दुर्गा शक्ति का मामला सुलझने की बजाए लगातार उलझता ही नजर आ रहा है. ऐसे में डालिए दुर्गा के जीवन पर एक नजर...

Advertisement
दुर्गा शक्ति नागपाल दुर्गा शक्ति नागपाल

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली,
  • 07 अगस्त 2013,
  • अपडेटेड 3:02 PM IST

यूपी में महिला आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल को अखिलेश सरकार द्वारा सस्‍पेंड किए जाने का मामला ठंडा पड़ता नजर नहीं आ रहा है. यूपी सरकार दुर्गा शक्ति के खिलाफ चार्जशीट दायर कर चुकी है. दूसरी ओर, इस ईमानदार अधिकारी के पक्ष में देश में हालात ऐसे बन गए कि मामले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी तक को दखल देना पड़ा.

Advertisement

दुर्गा शक्ति का मामला सुलझने की बजाए लगातार उलझता ही नजर आ रहा है. ऐसे में डालिए दुर्गा के जीवन पर एक नजर...

दुर्गा शक्ति नागपाल का जन्‍म 25 जून, 1985 को रायपुर (छत्तीसगढ़) में हुआ था. उन्‍होंने कम्‍प्‍यूटर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. इसके बाद वे आईएएस की परीक्षा की तैयारी के लिए कोचिंग क्‍लास करने दिल्‍ली आ गईं.

दुर्गा के पिता भारतीय सांख्यिक सेवा (ISS) में अधिकारी हैं. दुर्गा ने 2008 में सिविल सेवा परीक्षा पास की. तब उनका चयन भारतीय राजस्‍व सेवा (IRS) के लिए हुआ था. इसके बाद दुर्गा ने 2009 में फिर से सिविल सेवा परीक्षा दी. इस बार दुर्गा ने मेरिट लिस्‍ट में 20वां स्‍थान पाया. इस बार दुर्गा को पंजाब कैडर दिया गया और उन्‍हें मोहाली में प्रोबेशन मिला.

दुर्गा का विवाह अभिषेक सिंह से हुआ, जो कि खुद भी एक आईएएस अधिकारी हैं. अभिषेक 2011 बैच के और यूपी कैडर के अधिकारी हैं. विवाह के बाद दुर्गा को भी यूपी कैडर मिल गया. दुर्गा के पति गाजियाबाद में ज्‍वाइंट मजिस्‍ट्रेट के रूप में कार्यरत हैं. दुर्गा की पोस्टिंग इसके बगल के ही जिले गौतमबुद्ध नगर में ट्रेनी एसडीएम के रूप में हुई. दुर्गा के ससुर नोएडा में रहते हैं, जो कि रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement