विदेश गए ट्रंप के खिलाफ व्हाइट हाउस में बड़ी साजिश

कांग्रेस में महाभियोग के जरिए डोनाल्ड ट्रंप को हटाना नामुकिन हैं. इसकी वजह यह है कि अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है.

Advertisement
सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सऊदी अरब पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

राम कृष्ण

  • वॉशिंगटन,
  • 20 मई 2017,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

रूस के साथ गठजोड़ होने और FBI डायरेक्टर जेम्स कोमी को हटाने के बाद बुरी तरह विवादों में घिरने के बाद विदेश गए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ व्हाइट हाउस में बड़ी साजिश रची जा रही है. व्हाइट हाउस के अधिकारी हरहाल में डोनाल्ड ट्रंप से छुटकारा पाना चाहते हैं. लिहाजा अब वे उनको अमेरिकी राष्ट्रपति पद से हटाने के विकल्प तलाश रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, कांग्रेस में महाभियोग के जरिए डोनाल्ड ट्रंप को हटाना नामुकिन हैं. इसकी वजह यह है कि अमेरिकी कांग्रेस में ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी का दबदबा है. ऐसे में कांग्रेस में उनके खिलाफ महाभियोग का प्रस्ताव पास कराना संभव नहीं है. इस बात को जानते हुए भी व्हाइट हाउस के अधिकारी महाभियोग की प्रक्रिया को लेकर सलाह ले रहे हैं.

इसे भी पढ़िए..जब हिलेरी क्लिंटन से जबरन लिपट पड़े डोनाल्ड ट्रंप, वायरल हुआ VIDEO

माना जा रहा है कि व्हाइट हाउस के अधिकारी अमेरिकी राष्ट्रपति को पद से हटाने के लिए महाभियोग से इतर भी कानून प्रक्रिया की तलाश कर रहे हैं. हालांकि व्हाइट हाउस के अधिकारी इस पर खुलकर बोलने को तैयार नहीं हैं. सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में व्हाइट हाउस काउंसिल ऑफिस के वकीलों ने कानून विशेषज्ञों से राष्ट्रपति को पद से हटाने की कानूनी प्रक्रियाओं के बारे में सलाह लिया है.

Advertisement

सीएनएन में यह रिपोर्ट प्रकाशित होने के बाद व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने दबी जुबान से कहा कि यह सच नहीं है. मालूम हो कि ट्रंप रूस के साथ गठजोड़ और एफबीआई प्रमुख जेम्स कोमी को पद से हटाने को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं. फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पहले विदेशी दौरे पर हैं. वह अपने आठ दिवसीय दौरे के तहत पांच देशों की यात्रा पर निकले हैं. सऊदी अरब पहुंचने पर उनका जबरदस्त स्वागत किया गया. उनके साथ उनकी पत्नी और व्हाइट हाउस के अधिकारी भी विदेश यात्रा पर हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement