गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना संग आसिम रियाज ने नहीं खेली होली, जानें कहां बिजी थे?

कुछ फैंस का मानना था कि आसिम हिमांशी के साथ होली सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन होली के दिन दोनों साथ में नहीं थे. बता दें, आसिम-हिमांशी का प्यार बिग बॉस 13 के दौरान परवान चढ़ा था.

Advertisement
आसिम रियाज आसिम रियाज

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

बिग बॉस 13 में अपनी शानदार जर्नी से लोगों को इंप्रेस करने वाले आसिम रियाज इन दिनों जहां भी जाते हैं छा जाते हैं. आसिम रियाज शो से निकलने के बाद अपने वर्क कमिटमेंट्स में बिजी हैं. आसिम होली के दिन भी काम ही कर रहे थे.

फैंस के बीच आसिम रियाज ने खेली होली

दरअसल, आसिम रियाज होली के दिन अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ नहीं थे. बल्कि वे सूरत में एक इवेंट का हिस्सा बनने पहुंचे थे. इस इवेंट में आसिम रियाज ने फैंस के साथ होली खेली. व्हाइट टी-शर्ट, ब्लैक जैकेट, आर्मी पैंट में आसिम रियाज बेहद हैंडसम लगे. आसिम रियाज ने इवेंट में पहुंचकर डांस परफॉर्मेंस दी. फैंस पर रंग फेंका. लेकिन उन्होंने फैंस को खुद को रंग नहीं लगाने दिया.

Advertisement

रोमांटिक सॉन्ग बारिश रिलीज, कमजोर गाने में बेरंग दिखी पारस-माहिरा की केमिस्ट्री

इस दौरान आसिम रियाज को देख लोगों ने जबरदस्त हूटिंग की. आसिम को देखकर फीमेल फैंस में काफी क्रेज देखने को मिला. आसिम भी अपने प्रशंसकों के बीच आकर काफी खुश दिखे. आसिम रियाज के सूरत में होली सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो लोगों के बीच वायरल है.

स्वयंवर हुआ तो ये 3 सुपरस्टार्स चाहती हैं तमन्ना, ऋतिक का नाम भी शामिल

सूरत से पहले आसिम रियाज अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ चंडीगढ़ में थे. वहां दोनों ने म्यूजिक वीडिय की शूटिंग की. आसिम रियाज और हिमांशी खुराना पहली बार किसी म्यूजिक एलबम में साथ नजर आएंगे. दोनों के म्यूजिक वीडियो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कुछ फैंस का मानना था कि आसिम हिमांशी के साथ होली सेलिब्रेट करेंगे. लेकिन होली के दिन दोनों साथ में नहीं थे. बता दें, आसिम-हिमांशी का प्यार बिग बॉस 13 के दौरान परवान चढ़ा था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement