भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे रांची टेस्ट के चौथे दिन भारत लगभग ऑस्ट्रेलिया के 451 स्कोर के नजदीक पहुंच गया है. चौथे दिन पुजारा और साहा की जोड़ी ने संभलकर खेलते हुए 107 रनों की साझेदारी कर ली है. पुजारा 164 और साहा 59 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं .
लेकिन मैच के चौथे दिन एक ऐसा मौका आया जब अंपायर ने पुजारा को लगभग गलत आउट दे ही दिया था और अपनी उंगली तक खड़ी कर ली थी लेकिन फिर उन्होंने अपनी ऊंगली अपने सिर पर रख ली , इस तरह वह एक बेहद खराब निर्णय देने से बच गए. यह पल इतना हास्यास्पद था कि मैदान पर मौजूद कोई भी अपनी हंसी नहीं रोक सका.
आकाश चोपड़ा ने एक विडियो ट्वीट किया है, जिसमे अंपायर से बड़ी गलती होने से बच गई.
यहाँ तक की थर्ड अंपायर भी अपनी कुर्सी पर हस्ते हुए नज़र आये.
विजय रावत