जब पर्दे पर जमीं बड़े सितारों की जोड़ी, बॉक्स ऑफिस पर मचा है धमाल

बॉलीवुड में जब भी दो बड़े स्टार पर्दे पर साथ आते हैं तो धमाल ही मचाते हैं. दो स्टार्स को स्क्रीन पर साथ देखना काफी दिलचस्प होता है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने पहले दिन ही इतिहास रच दिया.

Advertisement
शहारुख खान और सलमान खान शहारुख खान और सलमान खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST

बॉलीवुड में जब भी दो बड़े स्टार पर्दे पर साथ आते हैं तो धमाल ही मचाते हैं. दो स्टार्स को स्क्रीन पर साथ देखना काफी दिलचस्प होता है. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर ने पहले दिन ही इतिहास रच दिया. मूवी सारे रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए 53.35 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ वॉर पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. दोनों स्टार की केमिस्ट्री को पर्दे पर काफी पसंद किया जा रहा है. आइए हम आपको बताते हैं उन स्टार्स के बारे में जो साथ आए तो तहलका मचा दिया.

Advertisement

सलमान-शाहरुख

सलमान खान और शाहरुख खान की जोड़ी को पर्दे पर साथ देखने के लिए फैंस बेसब्र रहते हैं. दोनों स्टार्स फिल्म करण-अर्जुन में साथ आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी. दोनों स्टार्स की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया था.

सलमान-आमिर

सलमान खान और आमिर खान की जोड़ी को भी काफी पसंद किया जाता है. दोनों स्टार्स फिल्म अंदाज अपना-अपना में साथ आए थे. राजकुमार संतोषी ने इसे डायरेक्ट किया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया था.

धर्मेंद्र- अमिताभ बच्चन

जय-वीरू की जोड़ी को कौन नहीं जानता. फिल्म शोले में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की एक एपिक जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है. फिल्म शोले के डायलॉग तो याद भी लोगों की जुबां पर हैं. अमिताभ धर्मेंद्र की जोड़ी कई फिल्मों चुपके-चुपके जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं.

Advertisement

सुनील शेट्टी- अजय देवगन

सुनील शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी को भी खाफी पसंद किया जाता है. फिल्म दिलवाले में दोनों ने बेहतरीन परफॉर्मेंस दी थी. मूवी को काफी पसंद किया गया था.

जॉन अब्राहम-अभिषेक बच्चन

जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन फिल्म दोस्ताना में साथ नजर आए थे. मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस दी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement