जब सरोज खान के पास नहीं थी फिल्में, सलमान ने किया था साथ काम करने का वादा

सरोज ने कहा कि जब हम मिले, तो सलमान ने मुझसे पूछा कि मैं आजकल क्या कर रही हूं. तो मैंने उन्हें ईमानदारी से बताया कि मेरे पास कोई काम नहीं है और मैं यंग एक्ट्रेसेज को इंडियन क्लासिकल डांस सिखा रही हूं.

Advertisement
सरोज खान सरोज खान

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

सरोज खान का शुक्रवार को कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. सरोज खान ने इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक गाने दिए. उनकी कोरियोग्राफी बहुत फाइन थी. उन्हें तीन बार नेशनल अवॉर्ड भी मिला. लेकिन एक समय ऐसा भी आया था जब सरोज खान के पास काम नहीं था.

एक इंटरव्यू में सरोज खान ने बताया था कि उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने बंद हो गए थे. लेकिन जब सलमान खान को इसके बारे में पता चला तो उन्होंने कहा कि वो सरोज के साथ काम करेंगे.

Advertisement

जब सलमान ने सरोज खान से कहा कि आप मेरे साथ काम करेंगी

इंटरव्यू में सरोज ने कहा- 'जब हम मिले, तो सलमान ने मुझसे पूछा कि मैं आजकल क्या कर रही हूं. तो मैंने उन्हें ईमानदारी से बताया कि मेरे पास कोई काम नहीं है (फिल्म ऑफर), और मैं यंग एक्ट्रेसेज को इंडियन क्लासिकल डांस सिखा रही हूं. ये सुनकर, उन्होंने कहा, 'अब, आप मेरे साथ काम करेंगी'. मुझे पता है कि वो अपनी जुबान के बहुत पक्के हैं. और वो अपना वादा निभाएगा.'

माधुरी संग हिट थी सरोज खान की जोड़ी,आखिरी बार इस गाने में मचाई तबाही

सुपुर्द-ए-खाक हुईं डांस मल्ल‍िका सरोज खान, नम आंखों से दी अंतिम विदाई

मालूम हो कि सरोज खान को आखिरी विदाई दे दी गई है. शुक्रवार सुबह मलाड के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया. इस दौरान उनके परिवार वाले और कुछ रिश्तेदार ही मौजूद थे. पुलिस ने सरोज खान की फैमिली को आदेश दिया था कि अंतिम विदाई में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगे.

Advertisement

पिछले कई दिनों से उनकी तबियत बहुत खराब थी, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement