लेकिन दोस्ती यहीं खत्म नहीं हुई. हाल ही में सलमान खान राम चरण की तेलुगु फिल्म येवदु के सेट पर अचानक ही पहुंच गए. सलमान ने कुछ समय राम चरण के साथ गुजारा. राम चरण ने सलमान की खास मेजबानी भी की.
सूत्र बताते हैं, 'जब हमने सलमान भाई को सेट पर देखा तो हैरत में रह गए. हमारी खुशी की कोई सीमा नहीं थी. हम सब उनके बड़े फैन हैं. वे सीधे राम चरण के पास गए और उन्हें गले से लगा लिया. उन्होंने राम के डांसिंग स्किल्स की काफी तारीफ की और शूटिंग का भरपूर मजा लिया.'
राम चरण अपूर्वा लाखिया की जंजीर के साथ बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं. जंजीर 6 सितंबर को रिलीज हो रही है. लेकिन दंबग का उनसे मिलना, उनके लिए गुडलक ला सकता है.
नरेंद्र सैनी