बॉलीवुड में 70 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस परवीन बाबी जितनी बड़ी सुपरस्टार थीं उनका अंत उतना ही त्रासदी भरा हुआ था. परवीन ने कई स्टार्स के साथ काम किया जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने भी खूब पसंद किया. लेकिन एक समय ऐसा आया जब परवीन ने अमिताभ पर गंभीर आरोप लगाए थे.
दरअसल डायरेक्टर महेश भट्ट और परवीन बाबी रिलेशनशिप में थे. इससे पहले उनका अफेयर कबीर बेदी के साथ था. कबीर से ब्रेकअप के बाद उन्होंने महेश भट्ट का हाथ थाम लिया लेकिन महेश पहले से ही शादीशुदा थे. 1977 में दोनों का प्यार परवान चढ़ा तो महेश अपनी पत्नी को छोड़कर परवीन के साथ लिव इन में रहने लगे. दो सालों बाद महेश जब परवीन से मिलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि फिल्मी कॉस्ट्यूम पहने हाथ में चाकू लिये परवीन कोने में खड़ी थीं और कह रही थीं कि सब मुझे मारना चाहते हैं. महेश को एहसास हो गया था कि परवीन के साथ कुछ गंभीर समस्या है.
परवीन ने एक इंटरव्यू में अमिताभ की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा था कि वह अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा इंप्रेस अमिताभ से हुई थीं और उन्होंने अमिताभ को जेंटलमैन बताया था. हालांकि स्तिजफ्रेनिया जैसी गंभीर बीमारी के चलते उनकी हालत खराब होने लगी थी और इस मानसिक बीमारी के चलते वे काफी पैरानॉइड और हैरान परेशान रहने लगी थीं.
जब परवीन ने अमिताभ को कहा था गैंगस्टर
उन्हें लगने लगा था कि अमिताभ एक गैंगस्टर हैं और उनकी जिंदगी के पीछे पड़े हैं और उनकी जान लेना चाहते हैं. उन्हें लगता था कि अमिताभ के गुंडों ने उनकी सर्जरी की और उनके कान के नीचे एक चिप और ट्रांसमीटर जैसी चीज लगाई. उन्होंने अमेरिका में अपना इलाज कराया लेकिन भारत वापस लौटने पर उनका करियर खत्म हो चुका था. साल 2005 में परवीन ने गुमनामी में इस दुनिया को अलविदा कहा था. उनकी बॉडी को क्लेम करने आखिरकार महेश भट्ट पहुंचे थे.
aajtak.in