हैदराबाद में एक नाबालिग लड़की को सेक्स के कारोबार में धकेले जाने का मामला सामने आया है. सबसे शर्मनाक बात तो यह है कि लड़की को उसकी मां ने ही वेश्यावृति के दलदल में धकेल दिया. बाद में लड़की ने किसी तरह भागकर नरक जैसी जिंदगी से आजादी पाई.
जब लड़की 14 साल की थी, तभी उसकी मां और चाचा ने उसे पैसे के लालच में धंधेबाजों के हाथ बेच दिया. यहीं से उसकी जिंदगी में अंधरा छाने लगा. करीब एक साल तक तरह-तरह की यातनाएं भुगतने के बाद वह किसी तरह अपने एक दोस्त की मदद से भाग सकी.
नाबालिग लड़की ने कहा कि उसे जिसके हाथों बेचा गया, वह उसे फार्महाउस ले गया और वहां 'गंदे काम' करवाए. लड़की ने कहा कि उसे मारा-पीटा भी गया. करीब एक साल तक उसे कई ग्राहकों के पास भेजा गया. 6 दिनों पहले ही उसे गोवा भेजा गया, जहां से वह लौट आई. आखिरकार उसे एक एनजीओ से मदद मिली.
सामाजिक कार्यकर्ता जया विंध्याला ने कहा, 'सुबह 4.30 से 5 बजे के बीच वह अपने घर से भागकर किसी तरह सिकंदराबाद स्टेशन पहुंची. उसके एक दोस्त ने एनजीओ को फोन करके पूरी जानकारी दी. लड़की ने अपनी मां और चाचा से खुद को बचाने की गुहार लगाई.' अब नाबालिग अब अपने घर नहीं लौटना चाहती है.
बहरहाल, पुलिस अब लड़की को डॉक्टरी जांच के लिए भेजने वाली है. उसे अब कहां रखा जाए, इस पर अभी फैसला बाकी है.
aajtak.in