सुनिए लता मंगेशकर का अंग्रेजी गाना

क्या आपने भारत रत्न लता मंगेशकर को अंग्रेजी में गाते हुए सुना है? आपको जानकर हैरत होगी कि 1985 में उन्होंने कनाडा के टोरंटो में अंग्रेजी में गाना गाया था, जिसके बोल थे 'यू नीडेड मी.'

Advertisement
लता मंगेशकर की फाइल फोटो लता मंगेशकर की फाइल फोटो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

क्या आपने भारत रत्न लता मंगेशकर को अंग्रेजी में गाते हुए सुना है? आपको जानकर हैरत होगी कि 1985 में उन्होंने कनाडा के टोरंटो में अंग्रेजी में गाना गाया था, जिसके बोल थे 'यू नीडेड मी.'

मंगलवार को स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने खुद फेसबुक पर उस गीत का लिंक साझा किया. उन्होंने यह गीत टोरंटो में यूनाइटेड वे ऑफ कनाडा बेनिफिट कॉन्सर्ट में कनाडाई सिंगर एनी मरे के निवेदन पर गाया था.

Advertisement

गाने का लिंक शेयर करते हुए 85 वर्षीय गायिका ने लिखा, 'नमस्कार. कुछ दिनों पहले मुझे मेरे 1985 में टोरंटो में हुए 'यूनाइटेड वे ऑफ कनाडा बेनिफिट कंसर्ट' की किसी ने रिकॉर्डिंग भेजी. रिकॉर्डिंग क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं है परंतु इसमें मेरा गाया हुआ इंग्लिश सॉन्ग 'यू नीडेड मी' जो मैंने फेमस कनाडाई सिंगर एने मरे जी की रिक्वेस्ट पर गाया था, वो मिला. तो ये गाना मैं आप सबको सुनाना चाहती हूं. आशा है आपको पसंद आएगा.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement