जब भारतीय मूल की पहली महिला को संयुक्त राष्ट्र का राजदूत चुना गया...

भारतीय-अमरीकी निक्की हेली को अमरीका की ओर से संयुक्त राष्ट्र का राजदूत किया गया नियुक्त. साल 2010 से हैं साउथ कैरोलिना की गवर्नर...

Advertisement
Nikki Haley Nikki Haley

विष्णु नारायण

  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

निक्की हेली. सिख परिवार में जन्मी निम्रत 'निक्की' रंधावा को अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमरीका की ओर से संयुक्त राष्ट्र का राजदूत नियुक्त किया गया है. वह ऐसी किसी भी उपलब्धि को हासिल करने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं. उन्हें अमरीका में कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. जानें आखिर किन वजहों से हैं निक्की खास...

Advertisement

साल 2010 से ही हैं गवर्नर...
निक्की हैली साउथ कैरोलिना की गवर्नर हैं. वह पहली बार साल 2010 में चुन कर आई थीं और दोबारा साल 2014 में जीतीं. गौरतलब है कि अमरीका में ऐसे किसी पद पर सिर्फ दो बार चुना जा सकता है. उनके व्हाइट हाउस का हिस्सा होने पर ट्रंप के कैबिनेट में विविधता की बात कही जा रही है. ट्रंप के कैबिनेट में अब तक सिर्फ श्वेत पुरुष ही थे. इसके अलावा वह एक महिला भी हैं.

डोनाल्ड ट्रंप करते हैं विश्वास...
निक्की की उम्र अभी 44 वर्ष है और वह आप्रवासी भारतीयों की संतान हैं. ट्रंप का मानना है कि निक्की के माध्यम से वे कई जरूरी समझौते कर सकेंगे. वह अमरीका के लिए वैश्विक स्तर पर शानदार नेता साबित होंगी.

सीनेट से मिलनी है मंजूरी...
अमरीका के भीतर किसी भी कैबिनेट रैंक के पोजिशन के पुख्ता होने के लिए सीनेट की मंजूरी जरूरी होती है. इस मंजूरी के बाद वह ऐसी पहली भारतीय-अमरीकी होंगी जिन्हें कैबिनेट में शामिल किया जाएगा. वह अपनी इस नई जिम्मेदारी को लेकर काफी प्रसन्न हैं.

Advertisement

निक्की हैं सबसे कम उम्र की गवर्नर...
उनकी उम्र को देखा जाए तो वह अमरीका के भीतर सबसे कम उम्र की गवर्नर हैं. वह अपनी उम्र के इतर अपने काम से नाम कमा रही हैं. दुनिया की इकोनॉमी पर वह खास पकड़ रखती हैं. शायद यही वजह है कि ट्रंप भी उनके अनुभव का पूरा फायदा लेना चाहते हैं.

अंत में हम आपको यह भी बताते चलें कि हेली प्राइमरी चुनाव में ट्रंप के बजाय सीनेटर मार्को रुबियो के पक्ष में थीं. हालांकि आम चुनाव से पहले ही वह खुलकर ट्रंप के पक्ष में आ गई थीं.

Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement