जोंटी रोड्स के बाद फॉफ डूप्लेसी ने एकसाथ उखाड़े तीन स्टंप्स

7 मार्च 2015. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के ईडन पार्क में साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान के खिलाफ मैच. साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान मोहम्मद इरफान बॉलिंग कर रहे थे. सामने थे फॉफ डूप्लेसी.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

7 मार्च 2015. न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के ईडन पार्क में साउथ अफ्रीका का पाकिस्तान के खिलाफ मैच. साउथ अफ्रीकी पारी के दौरान मोहम्मद इरफान बॉलिंग कर रहे थे. सामने थे फॉफ डूप्लेसी. उन्होंने बॉल को ऑफ साइड में धकेला. पाक कप्तान मिस्बाह उल हक ने डाइव लगाकर गेंद रोकी और उसे स्टंप्स की तरफ थ्रो किया. डू प्लेसी तब तक आधी क्रीज पर आ चुके थे. उन्हें एबी डीविलियर्स ने वापस भेजा. थ्रो से पहले क्रीज तक पहुंचने की हड़बड़ी में डूप्लेसी स्टंप्स के ऊपर गिर गए. तीनों स्टंप्स जमींदोज हो गए. वैसे इसके कुछ ही देर बाद डूप्लेसी 27 रन बनाकर राहत अली की बॉल पर विकेट के पीछे कैच थमाकर चलते बने. साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के 222 के जवाब में 202 पर ही ढेर हो गया.

Advertisement

8 मार्च 1992 को ब्रिस्बेन में पाकिस्तान का साउथ अफ्रीका से मुकालबा था. तब भी एक अफ्रीकी ने तीनों स्टंप उखाड़ दिए थे. मगर नतीजा कुछ और ही रहा था. ब्रैंडम मैकमिलन बॉलिंग कर रहे थे. इंजमाम 48 रन बनाकर खेल रहे थे. उन्होंने मैकमिलन की बॉल को प्वाइंट की तरफ खेली और रन के लिए दौड़ पड़े. नॉन स्ट्राइकर एंड पर कप्तान इमरान खान खड़े थे. उन्होंने हाफ पिच से इंजी को वापस भेजा. मगर इंजी से पहले प्वाइंट की तरफ से कमोबेश उड़ते हुए जोंटी रोड्स आए और हवा में गोता लगाते हुए उन्होंने तीनों स्टंप्स उड़ा दिए. गेंद उनके हाथों में ही फंसी रही. और हमेशा की तरह इंजमाम क्रीज से दूर बहुत दूर रह गए. ये वाकया जोंटी के आधिपत्य और इंजी के दौड़ने के मामले में फिसड्डीपन का मुहावरा बन गया.

Advertisement

रेकॉर्ड के लिए बता दें कि इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 211 रन बनाए थे. बारिश के चलते पाकिस्तान को 36 ओवर में 194 रन का लक्ष्य दिया गया. मगर वे 8 विकेट खोकर 173 रन ही बना सके. इंजमाम उल हक सर्वोच्च स्कोरर रहे पाकिस्तान के लिए.

देखें जोंटी वाला रनआउट वीडियो

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement