'दिल्‍ली की ओर बढ़ी थीं सेना की टुकड़ियां’

दिल्ली की ओर जनवरी में भारतीय सेना की 2 यूनिट बढ़ी, लेकिन सरकार को इस हलचल की कोई खबर नहीं है. सुनकर हैरानी होती है, लेकिन एक अखबार ने खुलासा किया है कि 16 जनवरी की देर रात राजधानी की ओर सेना की 2 टुकड़ी बढ़ रही थी.

Advertisement
फाइल फोटो: सेना की हलचल फाइल फोटो: सेना की हलचल

आजतक ब्‍यूरो

  • नई दिल्‍ली,
  • 04 अप्रैल 2012,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

दिल्ली की ओर जनवरी में भारतीय सेना की 2 यूनिट बढ़ी, लेकिन सरकार को इस हलचल की कोई खबर नहीं है. सुनकर हैरानी होती है, लेकिन एक अखबार ने खुलासा किया है कि 16 जनवरी की देर रात राजधानी की ओर सेना की 2 टुकड़ी बढ़ रही थी.

इस खबर को छापा है इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने. खबर के मुताबिक 16 जनवरी की कड़कड़ाती ठंड वाली रात को इंडियन आर्मी की 2 टुकड़ी दिल्ली की ओर बढ़ रही थी. इनमें से एक हिसार में तैनात इन्फैंट्री यूनिट थी और दूसरी आगरा में मौजूद 50 पारा ब्रिगेड थी.

Advertisement

सबसे हैरान करने वाली खबर ये है कि सरकार को सेना की इस गतिविधि की कोई जानकारी नहीं थी. इसके बारे में खुफिया एजेंसियों ने सबसे पहले रक्षा मंत्री को खबर दी. इसके बाद 17 जनवरी की सुबह प्रधानमंत्री को इसके बारे में जानकारी दी गई.

जानकारी के बाद मौके पर तुरंत चुपचाप जांच शुरू की गई. आनन-फानन में रक्षा सचिव शशिकांत शर्मा को मलेशिया के उनके विदेश दौरे से दिल्ली वापस बुलाया गया. इतना ही नहीं, बाहर से दिल्ली में आने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग तक शुरू हो गई. रक्षा सचिव ने सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी से तुरंत मामले की पूरी जानकारी ली.

अखबार के मुताबिक जवाब में सेना ने कहा कि सैन्य यूनिट की ये हलचल सामान्य थी. ऐसा कोहरे और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए और सैना की तैयारियों का जायजा लेने के लिए किय़ा जाता है. हालांकि इस घटना के बाद कई सवाल खड़े होते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement