कादर खान का ल‍िखा 16 पन्ने का सीन, शूटिंग में अमिताभ बच्चन के छूटे थे पसीने

Kader Khan Passes Away कादर खान ने ह‍िंदी स‍िनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन की कई फिल्मों के संवाद लिखे. अमिताभ के बोले डायलॉग्स लोगों को आज भी याद है. इसका क्रेड‍िट कादर खान को जाता है.

Advertisement
अमिताभ बच्चन, अमजद खान के साथ कादर खान PHOTOS- Twitter अमिताभ बच्चन, अमजद खान के साथ कादर खान PHOTOS- Twitter

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

Kader Khan Passes Away कादर खान ने ह‍िंदी स‍िनेमा के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के साथ कई ह‍िट फिल्मों में काम किया. इन फिल्मों से अमिताभ को महानायक की पहचान मिली और आज भी उनके बोले संवाद दर्शकों को याद हैं. इसका क्रेडिट सिर्फ कादर खान को जाता है. अमिताभ के लिए कादर खान ने मि. नटवर लाल, खून पसीना, सत्ते पे सत्ता, अग्निपथ और नसीब जैसी कई फिल्मों की पटकथा और संवाद लिखे.

Advertisement

हालांकि कादर खान के लिखे सीन और संवाद को पर्दे पर उतारना ब‍िग बी के लिए हमेशा आसान भी नहीं था. कई बार तो कादर खान ऐसे सीन ल‍िख देते थे कि अमिताभ के पसीने छूट जाया करते. कादर खान ने अपने एक इंटरव्यू में ऐसे ही एक सीन का जिक्र किया था. कादर ने बताया था, "मैंने मुकद्दर का स‍िकंदर फिल्म के लिए 16 पेज का एक सीन ल‍िखा. वो सीन तब का है जब अमिताभ स्टेज पर जाते हैं और अपनी ज‍िंदगी के बारे में बंया करते हैं."

"सच कहूं तो वो मेरी अपनी ज‍िंदगी से जुड़ा सीन था. लेकिन इसे फिल्माने के पहले जब डायरेक्टर को सुनाया तो वो करने को राजी हो गए. इसे पर्दे पर न‍िभाना अमिताभ बच्चन के लिए टेढ़ी खीर थी." 

कादर खान के ल‍ि‍खे सीन को देखकर घबराए ब‍िग बी

Advertisement

कादर खान ने बताया, "जब अमिताभ बच्चन सेट पर पहुंचें तो  उन्हें 16 पेज का एक सीन द‍िया गया. वो ये देखकर हैरान थे कि ये सीन है या किताब. इसे कैसे बोलूंगा. उन्होंने मुझे बुलाने के लिए फौरन अपनी गाड़ी भेजी और कहा, सेट पर आप को जल्दी पहुंचना है. मेरे पास अम‍िताभ जी का ड्राइवर आया और मुझे ले गया."

"मैंने पूछा, भाईसाहब क्या हुआ? ये सुनकर अमिताभ बोले- ये क्या है, पूरी किताब. 16 पेज का डायलॉग कैसे बोल सकता हूं. कादर खान ने कहा, आपको मैं बताता हूं. सुन‍िए... बस मैंने सीन पढ़ना शुरू किया. अमिताभ बच्चन इतने सयाने थे कि उन्होंने मेरी आवाज को र‍िकॉर्ड कर ल‍िया. लेकिन जब सीन खत्म हुआ तो उनकी आंखों में आंसू थे." 

कादर खान की अनसुनी दास्तां, क्यों काबुल से भारत आया था परिवार?

कॉलेज प्रोफेसर थे कादर खान, ऐसे मिला था फिल्मों में काम

कादर खान ने कहा, "अमिताभ इतने खुश थे सीन सुनकर. बस यही बोले, आपने सीन को सुनाकर सब आसान कर द‍िया. अब मैं कर सकता हूं. कादर खान साहब यही तो वजह है कि मैं आप पर नाज करता हूं. आपने पूरी रूह उतार दी सीन में."

मुकद्दर का स‍िकंदर अमिताभ बच्चन की सुपरह‍िट फ‍िल्मों में से एक है. फिल्म में अमिताभ के अलावा विनोद खन्ना, रेखा, राखी गुलजार ने भी भूमिकाएं निभाई थीं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement