iPhone यूजर्स के लिए WhatsApp में जुड़े ये तीन नए फीचर्स

व्हाट्सऐप में तीन नए फीचर्स जुड़े हैं और उम्मीद है यह आपके आईफोन तक पहुंच गए होंगे, लेकिन अगर अपडेट नहीं किया है तो स्मार्टफोन अपडेट कर लें. तीन नए फीचर्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 07 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में iPhone यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स जुड़े हैं. पिछले कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि व्हाट्सऐप लगातार इंस्टाग्राम के फीचर्स ला रहा है.

अब आईफोन यूजर्स के लिए नए फीचर्स आए हैं. आप खुद देखें और तय करें कि ये इंस्टाग्राम और स्नैपचैट से इंस्पायर हैं या नहीं. हालांकि इंस्टाग्राम फेसबुक की ही कंपनी है जिसकी व्हाट्सऐप है. सब एक ही हैं, इसलिए इन सब के फीचर्स एक दूसरे में देखने को मिले तो हैरानी की बात नहीं है.

Advertisement

एल्बम फीचर - व्हाट्सऐप पर अगर किसी कॉन्टैक्ट को चार या इससे ज्यादा फोटो भेजेंगे तो व्हाट्सऐप उसे ग्रुप करके एल्बम की शक्ल दे देगा. जिन्हें फोटो भेजे गए हैं उन्हें भी यह ऐसे ही मिलेगा जिसपर क्लिक करके फुल स्क्रीन में ग देखा जा सकता है.

रिप्लाई शॉर्टकट्स – ग्रुप में किसी मैसेज का रिप्लाइ करना पहले से आसान होगा. खास कर तब जब ग्रुप में तेजी से मैसेज आते हैं और आपको रिप्लाई करना होता है. सिर्फ एक स्वाइप करके उस थ्रेड के मैसेज का रिप्लाइ कर सकेंगे.

फिल्टर – अब आईफोन यूजर्स अपने व्हाट्सऐप के फोटो में फिल्टर ऐड कर सकेंगे. इतना ही नहीं वीडियोज और जीफ में भी फिल्टर ऐड करने का ऑप्शन मिलेगा. यानी अब स्नैपचैट में ही फिल्टर नहीं बल्कि व्हाट्सऐप में भी ऐड कर सकेंगे. हालांकि स्नैपचैट में फिल्टर्स के रेंज उपलब्ध हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement