WhatsApp रिकॉल फीचर आने वाला है, ऐसे करेगा काम

व्हाट्सऐप इस साल के शुरुआत से ही रिकॉल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. ताजा लीक में व्हाट्सऐप के नए वर्जन में यह फीचर देखा गया है. हालांकि यह आम यूजर्स के लिए तो नहीं है, लेकिन जल्द ही यह सबको मिल सकता है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:49 PM IST

WhatsApp ने हाल ही में iOS यूजर्स के लिए तीन नए फीचर्स दिए हैं. अब एक ऐसा फीचर आने वाला है जो शायद अब तक का सबसे अनोखा होगा. जीमेल में तो ये फीचर है, लेकिन इंस्टैंट मैसेंजिंग ऐप खासकर व्हाट्सऐप के लिए ये काफी अलग होगा.

हम बात कर रहे हैं रिवोक फीचर की जो पहले भी लीक हुआ था. रिवोक फीचर यानी भेजे गए मैसेज वापस लेने वाला ऑप्शन. अगर गलती से आपने किसी को मैसेज कर दिया और आपको गलती का अंदाजा हुआ तो वैसे ही आप इस ऑप्शन का यूज कर सकते हैं.

Advertisement

व्हाट्सऐप इस साल के शुरुआत से ही रिकॉल फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. ताजा लीक में व्हाट्सऐप के नए वर्जन में यह फीचर देखा गया है. हालांकि यह आम यूजर्स के लिए तो नहीं है, लेकिन जल्द ही यह सबको मिल सकता है.

ट्विटर पर स्क्रीनशॉट भी शेयर किया गया है जिसमें रिकॉल फीचर देखा जा सकता है . गौरतलब है कि टेलीग्राम नाम के सिक्योर मैसेजिंग ऐप में एक फीचर है जिससे एक शख्स चाहे तो दोनों तरफ के कनवर्सेशन को डिलीट कर सकता है. ऐसे फेसबुक मैसेंजर के साथ भी है जो सीक्रेट मैसेज के तहत एक समयसीमा में मैसेज खुद डिलीट हो जाते हैं. इसलिए कोई हैरानी नहीं होगी जब व्हाट्सऐप में यह फीचर दिया जाए.

व्हाट्सऐप के फीचर्स लीक करने के लिए मशहूर ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया है. इसमें दावा किया जा रहा है कि iOS में एक बार फिर कॉन्टैक्ट्स फीचर आ सकता है जिसे स्टेटस फीचर लॉन्च के समय हटा दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक कॉन्टैक्ट्स अब स्टेटस सेक्शन के नीचे दिखेगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग की जा रही है और बाद में इसे लोगों के लिए दिया जा सकता है.

Advertisement

बहरहाल जब तक ये फीचर नहीं आया है आप व्हाट्सऐप द्वारा दिए जाने वाले तीन नए फीचर्स यूज कर सकते हैं. हालांकि ये सभी फीचर्स आईफोन यूजर्स के लिए हैं, क्योंकि व्हाट्सऐप आजकल iOS यूजर पर मेहरबान दिख रहा है.

ये हैं व्हाट्सऐप के तीन नए फीचर्स

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement