एंड्रॉयड यूजर्स के लिए WhatsApp में मिलेगा पिन चैट फीचर, ऐसे करें इसे यूज

किसी चैट को पिन करने के लिए यहां ऑप्शन मिलेंगे. टॉप पर पिन का सिंबल होगा जिसे क्लिक करके चैट को ऊपर ला सकते हैं. ऐसा किसी ग्रुप में भी किया जा सकता है और अगर किसी एक से बात कर रहे हैं इस दौरान भी चैट को पिन किया जा सकता है.

Advertisement
Representational Image Representational Image

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 02 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में एक नया फीचर आया है. पिन चैट नाम का यह फीचर आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. अगर आप फेसबुक या ट्विटर यूज करते हैं तो मुकमिन है आपको इसके बारे में जानकारी होगी. पिन पोस्ट के जरिए ट्विटर या फेसबुक के पोस्ट को सबसे ऊपर ला सकते हैं जो आपकी प्रोफाइल में ऊपर दिखेगा.

Advertisement

हाल ही में व्हाट्सऐप पिन चैट फीचर की स्क्रीनशॉट लीक हुई ती. अब नए अपडेट के साथ यह यूजर्स को दिया जा सकता है. फिलहाल बीटा वर्जन में दिया गया है और अभी इसकी टेस्टिंग सिर्फ एंड्रॉयड के लिए हो रही है.

एंड्रॉयड WhatsApp के Beta वर्जन 2.17.162 में यह फीचर दिया गया है जिसे सबसे पहले एंड्रॉयड पुलिस ने देखा और रिपोर्ट किया है. अगर आपके स्मार्टफोन में इस वर्जन का व्हाट्सऐप है तो आपको यह फीचर मिलेगा.

किसी चैट को पिन करने के लिए यहां ऑप्शन मिलेंगे. टॉप पर पिन का सिंबल होगा जिसे क्लिक करके चैट को ऊपर ला सकते हैं. ऐसा किसी ग्रुप में भी किया जा सकता है और अगर किसी एक से बात कर रहे हैं इस दौरान भी चैट को पिन किया जा सकता है.

Advertisement

सिर्फ पिन चैट फीचर ही नहीं बल्कि आने वाले व्हाट्सऐप अपडेट में डिलीट, म्यूट और आर्काइव जैसे नए फीचर (Advanced) भी जुड़ेंगे. लेकिन इनमें सबसे खास पिन चैट होगा. इसे यूज करके यूजर उस चैट को टॉप पर रख सकेंगे जो उनके लिए जरूरी हैं.

अगर आप WhatsApp के ऑफिशियल Beta ऐप टेस्टर हैं तो गूगल प्ले स्टोर से ही व्हाट्सऐप अपडेट करके नए फीचर्स यूज कर सकते हैं. अगर नहीं हैं तो एपीके मिरर की वेबसाइट पर जाकर नया वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement