iOS के लिए व्हाट्सएप का नया फीचर 'Qucik Reply', अब नोटिफिकेशन से ही जवाब दें

व्हाट्सएप का नया वर्जन 2.12.10 आईफोन के लिए एक खास फीचर लेकर आया है. इसके जरिए अब नोटिफिकेशन से सीधे सेंडर को जवाब दिया जा सकता है.

Advertisement
नए फीचर से आईफोन यूजर्स नोटिफिकेश स्क्रीन से ही दे सकेंगे जवाब नए फीचर से आईफोन यूजर्स नोटिफिकेश स्क्रीन से ही दे सकेंगे जवाब

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

व्हाट्सएप का नया वर्जन 2.12.10 आईफोन के लिए एक खास फीचर लेकर आया है. इस फीचर के जरिए अब नोटिफिकेशन से सीधे सेंडर को जवाब दिया जा सकता है.


उदाहरण के तौर पर अगर आपको किसी ने व्हाट्सएप पर मैसेज किया तो उसका नोटिफिकेशन स्क्रीन पर आता है जिसके बाद आपको व्हाट्सएप खोल कर रिप्लाई करना होता है. पर अब आपको व्हाट्सएप खोलने की कोई जरुरत नहीं है, नोटिफिकेशन में ही 'क्विक रिप्लाई' का ऑप्शन आएगा जिससे जरिए आप वहीं से संदेश का जवाब दे सकते हैं.


इस अपडेट के साथ एक और नया फीचर आया है जिससे व्हाट्सएप इनकमिंग कॉल का जवाब मैसेज से दिया जा सकता है.
यह फीचर फिलहाल iOS  के नए वर्जन में उपलब्ध होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement