WhatsApp के नए अपडेट में जुड़े दर्जनों दिलचस्प इमोजी, कुछ दिनों में मिलेगा अपडेट

पिछले दिनों व्हाट्सएप ने नया अपडेट जारी किया था जिसमें ऊर्दू सहित कुछ दूसरी भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया था. अब कंपनी ने कई मजेदार इमोजी वाला एक नया वर्जन जारी किया है.

Advertisement

मुन्ज़िर अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

एंड्रॉयड के लिए व्हाट्सएप के नए वर्जन (v2.12.374) में दर्जनों नए इमोजी मिलेंगे. फिलहाल यह अपडेट ऑटोमैटिकली नहीं मिलेगा, आपको वेबसाइट से डाउनलोड करना होगा. जल्द ही कंपनी इस वर्जन को गूगल प्ले स्टोर से सभी व्हाट्सएप यूजर्स के लिए पुश करेगी.

इस नए वर्जन में कई तरह दिलचस्प फेशियल एक्सप्रेशन और कैरेक्टर्स हैं जो चैटिंग का मजा और भी बढ़ा देंगे. इनमें उल्टे चेहरे, चश्मे वाली इमोजी, नर्ड फेस, सैड फेस इमोजी के अलावा एक इमोजी के आंखों में डॉलर भी बना है.

Advertisement

हाल ही में व्हाट्सएप ने एक नया अपडेट जारी किया है जिसमें ऊर्दू सहित कुछ और भारतीय भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है.

इस नए वर्जन को डाउनलोड करने के लिए यहां क्ल‍ि‍क कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement