बिग बॉस 12 का फाइनल रविवार रात होने जा रहा है. इस बार रेस में 5 फाइनलिस्ट श्रीसंत, रोमिल, दीपिका इब्राहिम, करणवीर बोहरा, दीपक हैं. लेकिन इस बीच खबर ये आई कि शो के आखिरी पड़ाव पर श्रीसंत ने शो छोड़ दिया है. श्रीसंत के शो छोड़कर जाने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लेकिन इस खबर का श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी ने खंडन किया है.
दरअसल, ट्विटर पर ये खबर चलने लगी कि दीपक ठाकुर से हुई कहासुनी से नाराज होकर श्रीसंत ने बिग बॉस 12 का सफर बीच में छोड़ दिया है. इसे लेकर कई ट्वीट भी किए गए. लेकिन खबर के वायरल होते ही श्रीसंत की पत्नी एक्शन में आ गईं. उन्होंने ऐसी झूठी अफवाह फैलाने वालों की जमकर क्लास लगाई.
श्रीसंत की पत्नी भुवनेश्वरी कुमारी ने ट्विटर करते हुए फैन्स को इन सभी खबरों पर भरोसा नहीं करने की अपील की है साथ ही वोट करने को कहा है.
बता दें शनिवार रात शो में सभी कंटेस्टेंट की पूरी जर्नी को दिखाया गया. इस दौरान श्रीसंत इमोशनल नजर आए.
aajtak.in