What is Richter Scale? जानिए- कैसे मापी जाती है इस पर भूकंप की तीव्रता

दिल्ली एनसीआर में 20 दिसंबर यानी आज आए तेज भूकंप के बाद लोग रिक्टर पैमाने की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि भूकंप को रिक्टर स्केल Richter magnitude scale पर मापा जाता है. आइए जानें कि रिक्टर स्केल पर कैसे मापी जाती है तीव्रता.

Advertisement
24 सितंबर को पाकिस्तान में भूकंप के दौरान की तस्वीर (AP) 24 सितंबर को पाकिस्तान में भूकंप के दौरान की तस्वीर (AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST

दिल्ली एनसीआर में 20 दिसंबर यानी आज आए तेज भूकंप के बाद लोग रिक्टर पैमाने की चर्चा कर रहे हैं. बता दें कि भूकंप को रिक्टर स्केल Richter magnitude scale पर मापा जाता है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता को तय किया जाता है. आइए जानें कि रिक्टर स्केल पर कैसे मापी जाती है तीव्रता.

भूकंप को रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता को तय किया जाता है. आइए जानें कि रिक्टर स्केल पर किस तरह के भूकंप होते हैं कितने खतरनाक.

Advertisement

7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर जहां इमारतें गिर जाती हैं वहीं 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. जानें रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर:

7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर जहां इमारतें गिर जाती हैं वहीं 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है. जानें रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता के हिसाब से क्‍या हो सकता है असर:

- 0 से 1.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही पता चलता है.

- 2 से 2.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.

- 3 से 3.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर कोई ट्रक आपके नजदीक से गुजर जाए, ऐसा असर होता है.

- 4 से 4.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर खिड़कियां टूट सकती हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.

Advertisement

- 5 से 5.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर फर्नीचर हिल सकता है.

- 6 से 6.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों की नींव दरक सकती है. ऊपरी मंजिलों को नुकसान हो सकता है.

- 7 से 7.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतें गिर जाती हैं. जमीन के अंदर पाइप फट जाते हैं.

- 8 से 8.9 रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर इमारतों सहित बड़े पुल भी गिर जाते हैं.

- 9 और उससे ज्यादा रिक्टर स्केल पर भूकंप आने पर पूरी तबाही. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती लहराते हुए दिखेगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी. भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा ताकतवर होता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement