वेस्टइंडीज टीम में तनख्वाह को लेकर विवाद, सीरीज बीच में ही छोड़कर जाएंगे वापस

आपसी कलह से जूझती वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला मैच के बाद अपने वतन वापस जाने का फैसला किया है. खिलाड़ी शुक्रवार का मैच भी खेलने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए.

Advertisement
ड्वेन ब्रावो ड्वेन ब्रावो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:44 PM IST

आपसी कलह से जूझती वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने धर्मशाला मैच के बाद अपने वतन वापस जाने का फैसला किया है. खिलाड़ी शुक्रवार का मैच भी खेलने को तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में मान गए.

देखें धर्मशाला मैच का लाइव स्कोर

समझा जाता है कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अपने क्रिकेट बोर्ड के व्यवहार से नाखुश हैं और उनका फीस के मामले में काफी बड़ा विवाद चल रहा है. उनके बोर्ड ने मैचों से हुई कमाई का पूरा हिस्सा खिलाड़ियों की बजाय अन्य क्षेत्रीय खिलाड़ियों को देने का फैसला किया है, जिसका अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी विरोध कर रहे हैं. कप्तान ड्वेन ब्रावो के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने विद्रोह का बिगुल बजाया है. अब वे सीरीज अधूरी छोड़कर अपने पैसों के लिए वापस जा रहे हैं.

Advertisement

अब भारत किसी और टीम को यहां बुलाना चाह रहा है. अंदाजा है कि श्रीलंका की टीम बाकी मैच खेलने के लिए यहां आएगी. बीसीसीआई ने कहा है कि वह इस मामले में वेस्टइंडीज बोर्ड से जवाब-तलब करेगी और अगर उसे घाटा हुआ तो वेस्टइंडीज बोर्ड को उसे पूरा करना होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement