दिल्ली: CCTV में कैद हुआ चर्च में तोड़फोड़ करने वाला, चुनावी मौसम में फिजा बिगाड़ने की साजिश तो नहीं?

दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक चर्च में बुधवार सुबह तोड़फोड़ की गई और मदर मैरी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया. लेकिन गुनहगार की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

दिल्ली के विकासपुरी इलाके के एक चर्च में बुधवार सुबह तोड़फोड़ की गई और मदर मैरी की मूर्ति को खंडित कर दिया गया. लेकिन गुनहगार की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गईं. यह कैमरा तीन दिन पहले ही यहां लगाया गया था, इसलिए संभव है कि तोड़फोड़ करने वाले को इसकी जानकारी न हो. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन कर रही है. दिल्ली चुनाव में सिर्फ 26 दिन बचे हैं. बीते दो महीनों में यह चौथी घटना है जब दिल्ली में शरारती तत्वों ने ईसाइयों की किसी संस्था को निशाना बनाया गया है.

Advertisement

पुलिस के एक वरिष्ठ अध‍किारी के मुताबिक, ये पहला ऐसा मामला है जिसकी हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पुलिस ने दोषी के खि‍लाफ तोड़फोड़ और धार्मिक मान्यताओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है. सीसीटीवी फुटेज में एक आदमी की तस्वीर कैद हुई है जो चर्च के बाहर सुबह 04:18 पर अपने स्कूटर से उतर रहा है. वह चर्च की तरफ बढ़ता और अपनी मुट्ठी से ग्लास पैनल तोड़ता हुआ दिखाई दिया है. 30 सेकेंड में ही वो एक बाइकसवार के साथ वापस आता है और अपने साथी की सहायता से प्रतिमा को भी तोड़ने लगता है.

चर्च के सह-पादरी फादर बलराज ने करीब 6:30 पर स्टैच्यू को टूटा हुआ देखा और पुलिस को खबर की. पुलिस के मुताबिक, पिछले महीने वेस्ट दिल्ली में जब एक 32 वर्षीय महिला पर तेजाब फेंका गया था उसी के चलते साउथवेस्टर्न दिल्ली में 1 से 8 जनवरी के बीच करीब 1,778 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे. इस चर्च के बाहर भी कैमरा उसी दौरान लगाया गया था. सीसीटीवी फुटेज से शरारती तत्वों को पहचानने में काफी मदद मिली है. साउथ वेस्ट रेंज के ज्वॉइंट कमिश्नर तेजेंद्र लूथरा ने बताया, 'सीसीटीवी कैमरे के बिना ये एक अंधा केस बनकर रह जाता और हमे गवाहों पर भरोसा करना पड़ता है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement