समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार पश्चिम बंगाल दक्षिण दिनाजपुर जिले के गंगारामपुर क्षेत्र के नंदनपुर ग्राम पंचायत में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. सड़क के लिए महिला शिक्षक स्मृति काना दास की जमीन का अतिक्रमण कर लिया गया. स्मृति ने इसका विरोध किया. अपनी जमीन के अतिक्रमण के विरोध की खबर पर तृणमूल कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता अमल सरकार मौके पर पहुंच गए.
आरोप है कि अमल और उनके साथ पहुंचे समर्थकों ने महिला शिक्षक की पिटाई कर दी और उसे रस्सी से बांधकर सड़क पर घसीटा. स्मृति की बड़ी बहन ने जब इसका विरोध किया और उसे बचाने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट और अभद्र व्यवहार किया गया. महिला शिक्षक ने थाने पहुंचकर अमल समेत पांच आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है. घटना 31 जनवरी की बताई जाती है.
यह भी पढ़ें- कोलकाता में CAA का विरोध कर रही महिला की हार्ट अटैक से मौत
अपनी शिकायत में महिला शिक्षक ने कहा है कि उससे 12 फीट चौड़ी सड़क के लिए जमीन मांगी गई थी. उसने जमीन दे भी दी, लेकिन बाद में सड़क की चौड़ाई 24 फीट कर दी गई. इसका वह विरोध कर रही थी. महिला के साथ इस तरह की बर्बर घटना में नाम आने के बाद टीएमसी की जिलाध्यक्ष अर्पिता घोष ने जांच कराने और जांच रिपोर्ट आने तक अमल की सदस्यता निलंबित करने का ऐलान किया है.
भाजपा ने बताया अपना कार्यकर्ता
वहीं महिला शिक्षक के साथ हुई इस घटना को लेकर भारतीय जनता पार्टी भी आक्रामक हो गई है. भाजपा ने पीड़िता को अपना कार्यकर्ता बताते हुए टीएमसी पर हमला बोला है. बालुरघाट संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद सुकांता मजुमदार ने कहा है कि इस घटना से साफ पता चलता है कि पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति है.
aajtak.in