पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय की छोड़ी गई नंबर दो की जगह पर एक अन्य व्यक्ति को तैनात किया है. सीधे-सादे से मुख्य सचिव मलय डे अब मुख्यमंत्री के नए फायर फाइटर हैं.
बिमल गुरुंग को किनारे लगाकर दार्जिलिंग पहाड़ी में उथल-पुथल को शांत करने का श्रेय उन्हें दिया जाता है. चूंकि मलय डे की कोई राजनैतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, इसलिए ममता के लिए उन पर दांव लगाना सुरक्षित है.
***
संध्या द्विवेदी / मंजीत ठाकुर