बंगाल को बांटने की साजिश रच रही BJP, हम झुकेंगे नहीं: ममता बनर्जी

ममता ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय बलों की वापसी पर मोदी और सिंह को पत्र भेजे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है और उनसे पहाड़ियों से बलों को वापस नहीं बुलाने का आग्रह किया.' वह दार्जिलिंग पर एक सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

सुरभि गुप्ता / BHASHA

  • कोलकाता,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 12:22 AM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया है कि दार्जिलिंग की पहाड़ियों से सुरक्षा बलों को नहीं हटाया जाए. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र पर राज्य को 'अस्थिर' करने का आरोप लगाया.

PM और गृह मंत्री को लिखा खत

ममता ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय बलों की वापसी पर मोदी और सिंह को पत्र भेजे हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र लिखा है और उनसे पहाड़ियों से बलों को वापस नहीं बुलाने का आग्रह किया.' वह दार्जिलिंग पर एक सर्वदलीय बैठक के बाद संवाददाताओं को संबोधित कर रही थीं.

Advertisement

'BJP ऑफिस से चलाई जा रही केंद्र सरकार'

ममता ने बलों को वापस बुलाए जाने के फैसले को एकतरफा और दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोप लगाया, 'केंद्र सरकार BJP कार्यालय से चलायी जा रही है. यह वास्तव में दुर्भाग्यपूर्ण है कि केंद्र सरकार ने पहाड़ियों से बलों को वापस बुलाने का काफी खराब और एकतरफा फैसला किया.'  उन्होंने केंद्र और बीजेपी पर साजिश रचने का आरोप लगाया.

'प. बंगाल को अस्थिर करने की साजिश'

ममता ने आरोप लगाया, 'वे लोग बंगाल को अस्थिर करने के लिए साजिश कर रहे हैं ताकि हिंसा होती रहे.' ममता ने बताया कि केंद्र ने कहा है कि वह 15 में से 10 कंपनियां वापस ले लेगी. उन्होंने कहा, 'केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मुझसे कहा था कि सात कंपनियां वापस ली जाएंगी. मैं पूछना चाहती हूं कि बंगाल के लोगों के साथ यह सौतेला व्यवहार क्यों है जबकि अन्य राज्यों में बड़ी संख्या में केंद्रीय बल तैनात हैं.'

Advertisement

'एक सीट के लिए BJP ये सब कर रही'

सीएम ममता ने दार्जिलिंग से बीजेपी सांसद एसएस अहलूवालिया पर जीजेएम प्रमुख बिमल गुरूंग को क्षेत्र में गड़बड़ी करने में मदद देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी एक सीट के लिए पहाड़ी को जलने की अनुमति दे रही है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement